Hindi Newsऑटो न्यूज़tata curvv will be launched tomorrow on 2 september

चंद घटों का रह गया है इंतजार, मार्केट में एंट्री करने वाली है नई धांसू टाटा SUV; जानिए इसकी पूरी डिटेल्स

टाटा कर्व (Tata Curvv) में ग्राहकों को 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर भी मिलेंगे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 12:25 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस डिमांड को देखते हुए आने वाले दिनों में कई कंपनियां मार्केट में अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। इसी क्रम में कल यानी 2, सितंबर को टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड कर्व एसयूवी भारत में लॉन्च होने जा रही है। बता दें कि इससे पहले टाटा कर्व (Tata Curvv) का इलेक्ट्रिक वेरिएंट मार्केट में लॉन्च हो चुका है। टाटा कर्व का मार्केट में सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर जैसी एसयूवी से होगा। कंपनी ने टाटा कर्व को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में शोकेस किया था। आइए जानते हैं टाटा कर्व के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:मार्केट में धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई की 2 SUV, जानिए डिटेल्स

बड़ी टचस्क्रीन से लैस है एसयूवी

अगर टाटा कर्व के डिजाइन की बात करें तो इसमें हेडलैंप, सिग्नेचर एलईडी आइब्रो, बड़ा बंपर, साइड प्रोफाइल में पॉप-आउट डोर हैंडल और अलॉय-व्हील मौजूद रहेगा। इसके अलावा, टाटा कर्व के इंटीरियर में डुअल-डिजिटल स्क्रीन सेटअप, पावर्ड ड्राइवर सीट और पावर्ड टेलगेट भी दिया जाएगा। इसके अलावा, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मौजूद रहेंगे। जबकि फीचर्स के तौर पर कार में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई की सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए डिटेल्स

दमदार इंजन से लैस होगी एसयूवी

दूसरी ओर टाटा कर्व में एक 1.2-लीटर का GDi टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 123bhp की अधिकतम पावर और 225Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद रहेगा। इसके अलावा, एसयूवी में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा जो 113bhp की अधिकतम पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। बता दें कि एसयूवी के डीजल वेरिएंट में ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि टाटा कर्व की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.35 लाख रुपये हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें