पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक छोड़.... 3 महीने में 1.38 लाख लोगों ने इन कारों को खरीदा, कंपनी के लिए गेम चेंजर बना माइलेज
- मारुति सुजुकी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के पहले क्वार्टर (Q1) की सेल्स का डेटा रिलीज कर दिया है। इस टाइम पीरियड के दौरान कंपनी की CNG कारों का सेल्स में इजाफा हुआ है।
मारुति सुजुकी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के पहले क्वार्टर (Q1) की सेल्स का डेटा रिलीज कर दिया है। इस टाइम पीरियड के दौरान कंपनी की CNG कारों का सेल्स में इजाफा हुआ है। कंपनी ने बताया कि पहले क्वार्टर (अप्रैल से जून) के दौरान उसने अपने CNG पोर्टफोलियो से 1.38 लाख कारों को बेच दिया। मारुति के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा CNG कार है। इन फैक्ट्री फिटेड CNG कारों को उनके शानदार माइलेज के चलते पसंद किया जा रहा है।
कंपनी ने बताया कि उसने FY2024 के पहले क्वार्टर के दौरान कुल घरेलू बाजार में कुल 4.14 लाख गाड़ियां बेची। जिनमें 1.38 लाख CNG कारें शामिल रहीं। भारतीय बाजार में कंपनी 12 CNG कारों की बिक्री कर रही है। इसमें एंट्री लेवल ऑल्टो K10 के साथ सेलेरियो, ईको, एस-प्रेसो, वैगनआर, डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, फ्रोंक्स, XL6 और ग्रैंड विटारा शामिल हैं। खास बात ये है कि इसमें अभी स्विफ्ट शामिल नहीं है। कंपनी जल्द ही इसके नए मॉडल को CNG के साथ लॉन्च करेगी। इन कारों को नेक्सा और एरिना डीलरशिप से बेचा जाता है।
2 सिलेंडर वाली टेक्नोलॉजी लाएगी
कंपनी आने वाले दिनों में अपने इस पोर्टफोलियो में कई नए मॉडल जोड़ने का प्लान कर रही है। इसमें एक नाम न्यू जेन स्विफ्ट का भी है। मारुति की CNG कारें अपने माइलेज के लिए पॉपुलर हैं। हालांकि, इन कारों में बूट स्पेस कम मिलने सबसे बड़ी कमी भी है। मारुति की कारों में 55 से 60 लीटर का CNG टैंक और इससे जुड़े दूसरे इक्युपमेंट बूट स्पेस का बड़ा हिस्सा घेर लेते हैं। ऐसे में सामान रखने की जगह काफी कम हो जाती है। ऐसे में कंपनी अब डु्अल CNG सिलेंडर टेक्नोलॉजी लाने वाली है। जैसा कि टाटा मोटर्स अपनी CNG कारों में दे रही है। टाटा ने अपनी कारों में 30-30 लीटर के दो CNG सिलेंडर दे रही है।
25 और 30 लीटर वाले टैंक मिलेंगे
मारुति ने अपनी नई CNG कार का टीजर जारी किया है। टीजर से पता चलता है कि मारुति सुजुकी अपने S-CNG प्लेटफॉर्म में ट्विन-टैंक सेटअप भी जोड़ेगी। खास बात ये है कि मारुति पहले से ही सुपर कैरी जैसे LCV मॉडल के साथ ट्विन टैंक सेटअप का इसतेमाल कर रही है। सुपर कैरी CNG में ट्विन CNG टैंक व्हीकल की लंबाई के साथ जोड़े गए हैं। इसमें हर टैंक 35 लीटर कैपेसिटी वाला है। ऐसे में कंपनी अब अपने पैसेंजर व्हीकल के लिए ट्विन-टैंक सेटअप शुरू करने पर विचार कर रही है। ट्विन CNG टैंक प्रत्येक 25-30 लीटर कैपेसिटी के हो दिए जा सकते हैं। ट्विन टैंक सेटअप के साथ, स्पेयर टायर को बूट के नीचे ले जाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।