Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Tiago Discount Offers July 2024

टाटा अपनी सबसे सस्ती 5.65 लाख की कार पर दे रही 90000 का डिस्काउंट, इस महीने इतने में मिल जाएगी

  • आप इस महीने टाटा टियागो खरीदने का प्लान बन रहे हैं, तब आपको कंपनी की तरफ से शानदार डिस्काउंट ऑफर मिलने वाला है। दरअसल, कंपनी इस महीने इस हैचबैक पर 90 हजार रुपए तक के डिस्काउंट दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 July 2024 10:03 AM
share Share

आप इस महीने टाटा टियागो खरीदने का प्लान बन रहे हैं, तब आपको कंपनी की तरफ से शानदार डिस्काउंट ऑफर मिलने वाला है। दरअसल, कंपनी इस महीने इस हैचबैक पर 90 हजार रुपए तक के डिस्काउंट दे रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। कंपनी टियागो के मॉडल ईयर 2023 और मॉडल ईयर 2024 पर भी अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। पेट्रोल के साथ इसकी CNG मॉडल भी ग्राहकों को फायदा मिलेगा। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.65 रुपए है। चलिए जल्दी से आपको इस पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताते हैं।

टाटा टियागो सेल्स जुलाई 2024 (MY2023)
टाटा टियागो पेट्रोल
टाइपडिस्काउंट
कैशRs. 65,000
एक्सचेंजRs. 20,000
कॉर्पोरेटRs. 5,000
टोटलRs. 90,000
 
टाटा टियागो सेल्स जुलाई 2024 (MY2023)
टाटा टियागो CNG
टाइपडिस्काउंट
कैशRs. 60,000
एक्सचेंजRs. 20,000
कॉर्पोरेटRs. 5,000
टोटलRs. 85,000
 
टाटा टियागो सेल्स जुलाई 2024 (MY2024)
टाटा टियागो पेट्रोल
टाइपडिस्काउंट
कैशRs. 35,000
एक्सचेंजRs. 20,000
कॉर्पोरेटRs. 5,000
टोटलRs. 60,000
 
टाटा टियागो सेल्स जुलाई 2024 (MY2024)
टाटा टियागो CNG
टाइपडिस्काउंट
कैशRs. 25,000
एक्सचेंजRs. 20,000
कॉर्पोरेटRs. 5,000
टोटलRs. 50,000

टाटा टियागो CNG AMT के फीचर्स

टाटा टियागो CNG AMT वैरिएंट सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार हैं। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs, रैप-अराउंड टेल लैंप और टू-टोन एलॉय व्हील समेत डिजाइन एलिमेंट उनके स्टैंडर्ड मॉडल के अनुरूप हैं। इंटीरियर में ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया है, जो कम्फर्ट और रिच-फीचर्स के साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है।

ये भी पढ़ें:लोग अल्ट्रोज, ग्लैंजा और i20 की बातें करते रहे... इधर ये कार बन गई नंबर-1

टियागो CNG AMT में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से पावर मिलती है। यह मोटर पेट्रोल मोड में 85bhp और 113Nm का पावर जनरेट करता है। वहीं, CNG मोड में ये 72bhp का आउटपुट और 95Nm का टॉर्क देता है। टियागो CNG मैनुअल ट्रांसमिशन का हाईवे पर माइलेज 33 Km/Kg और सिटी में 17 Km/Kg है।

ये भी पढ़ें:इस कार के सामने दूसरे मॉडल की सिट्टी-पिट्टी गुम! सेगमेंट में फिर बनीं नबंर-1

सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS और EBD जैसी फीचर्स मिलते हैं। टाटा की ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी ने बूट स्पेस में भी काफी जगह बना दी है। टियागो CNG अपने सेगमेंट में हुंडई ग्रैंड i10 निओस CNG, मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG और वैगनआर CNG के साथ मुकाबला करती है। जबकि टिगोर CNG अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर CNG और हुंडई ऑरा CNG को टक्कर देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें