Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Brezza Becomes Number One in 4M SUV Category June 2024

महिंद्रा को नहीं मिला अपनी न्यू XUV 3XO पर इतराने का मौका, मारुति के इस कार ने सभी को पछाड़ा; फिर बनी नंबर-1

  • बात जब 4 मीटर SUVs की होती है तब इस लिस्ट में मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और महिंद्रा XUV 3XO के नाम सामने आते हैं। अब इन सभी मॉडल में भी किसका दबदबा है, ये काफी अहम है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 July 2024 11:22 AM
share Share

बात जब 4 मीटर SUVs की होती है तब इस लिस्ट में मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और महिंद्रा XUV 3XO के नाम सामने आते हैं। अब इन सभी मॉडल में भी किसका दबदबा है, ये काफी अहम है। दरअसल, महिंद्रा की ऑल न्यू XUV 3XO की मई में 10 हजार यूनिट बिकी थीं। ऐसे में उम्मीद थी कि शायद ये जून में सेगमेंट में नंबर-1 बन जाए। हालांकि, सेगमेंट में एक बार फिर मारुति ब्रेजा ने बाजी मार ली। जून में इसकी 13,172 यूनिट बिकीं। चलिए पहले आपको इस सेगमेंट की सेल्स के बारे में बताते हैं।

4-मीटर SUVs सेल्स जुलाई 2024
मॉडलसेल्स
मारुति ब्रेजा13,172 यूनिट
टाटा नेक्सन12,066 यूनिट
हुंडई वेन्यू9,890 यूनिट
किआ सोनेट9,816 यूनिट
महिंद्रा XUV 3XO8,834 यूनिट

मारुति ब्रेजा पर 25 हजार का डिस्काउंट
मारुति सुजुकी ब्रेजा पर इस महीने (जुलाई 2024) 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। कंपनी इसके VXI पेट्रोल ऑटोमैटिक पर 15,000 रुपए, ZXI / ZXI+ पेट्रोल ऑटोमैटिक पर 25,000 रुपए, LXI / VXI पेट्रोल मैनुअल पर 15,000 रुपए और LXI / VXI पेट्रोल मैनुअल पर 25,000 रुपए तका डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट का फायदा कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के तौर पर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:टाटा अपनी सबसे सस्ती कार पर दे रही 90000 का डिस्काउंट, इस महीने इतने में मिल रही

मारुति ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा।

इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलता है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें:लोग अल्ट्रोज, ग्लैंजा और i20 की बातें करते रहे... इधर ये कार बन गई नंबर-1

कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें