27 लाख लोगों ने ली मारुति की ये कारें, कंपनी की कुल बिक्री में इनका 32% योगदान; 100 ग्राहक में 32 सिर्फ यही खरीद रहे
मारुति सुजुकी के नेक्सा प्लेटफॉर्म से 27 लाख लोगों ने कारें खरीदी हैं। यह टारगेट पूरा करने में नेक्सा को 9 साल लग गए। कंपनी की कुल बिक्री में नेक्सा का 32% योगदान है। मारुति सुजुकी की कार खरीदने वाले 100 ग्राहक में 32 ग्राहक सिर्फ नेक्सा से कार खरीदते हैं।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की लग्जरी गाड़ियों के लिए बनाए गए नेक्सा शोरूम ने 9 साल पूरे कर लिए हैं और इस दौरान कंपनी ने 27 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचकर धमाका कर दिया है। ये आंकड़ा बताता है कि नेक्सा शोरूम कितने सफल रहे हैं। साल 2015 में S-Cross कार के लॉन्चिंग के साथ शुरू हुआ नेक्सा आम मारुति सुजुकी शोरूम से अलग है। नेक्सा में आपको ज्यादा प्रीमियम कारें और खास खरीदारी का अनुभव मिलता है। आसान शब्दों में कहें तो थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने वाले ग्राहकों को नेक्सा अपनी तरफ खींचता है।
बिक्री में नेक्सा का 32% का योगदान
मारुति नेक्सा की सफलता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कुल मारुति सुजुकी गाड़ी की बिक्री में नेक्सा का 32% का योगदान है। मतलब हर 100 मारुति सुजुकी गाड़ियों में से 32 गाड़ियां नेक्सा शोरूम से ही बिकती हैं।
300 से ज्यादा शहरों में 498 नेक्सा शोरूम
नेक्सा के सफलता पर बात करते हुए मारुति सुजुकी के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी का कहना है कि केवल गाड़ी खरीदने-बेचने की जगह, नेक्सा लोगों को गाड़ी लेने का एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। उन्होंने ये भी बताया कि नेक्सा ने 27 लाख से ज्यादा ग्राहकों को गाड़ी खरीदने में मदद की है और 300 से ज्यादा शहरों में 498 नेक्सा शोरूम खोले हैं।
मारुति नेक्सा की कारें
अगर आप नेक्सा की गाड़ियों के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि अभी इन शोरूम में इग्निस, बलेनो, फ्रॉन्क्स, सियाज, जिम्नी, XL6, ग्रैंड विटारा और इनविक्टो जैसी गाड़ियां मिलती हैं। आने वाले समय में और भी शानदार गाड़ियां नेक्सा में लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक गाड़ी eVX भी शामिल है, तो अगर आप गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो नेक्सा के शोरूम जरूर देखिएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।