Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Carens facelift India launch by mid 2025 Check details

मारुति अर्टिगा का गुरूर तोड़ने नए अवतार में आ रही ये धाकड़ 7-सीटर कार, कंपनी ठूंस-ठूंसकर भर रही एडवांस सेफ्टी फीचर्स

किआ कैरेंस का फेसलिफ्ट मॉडल 2025 के मध्य तक लॉन्च हो जाएगा। ये कार ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी, जो मारुति अर्टिगा का नंबर-1 बने रहने का गुरूर तोड़ सकती है। आइए किआ कैरेंस फेसलिफ्ट की डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Mon, 22 July 2024 05:30 PM
share Share

किआ इंडिया (Kia India) 2025 के मध्य तक नई कैरेंस (Kia Carens) को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये 7-सीटर कार हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई थी। इससे कार के अपडेटेड वर्जन के बारे में थोड़ी डिटेल्स सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, किआ ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव किया है। इसके अलावा इस 7-सीटर में कंपनी ने कई एडवांस फीचर भी जोड़ दिए हैं। आइए जरा विस्तार से किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift) मॉडल की डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:नए अवतार में तहलका मचाने आ रही हुंडई अल्काजार, फिर लीक हुए स्पाइ शॉट्स

एक्सटीरियर डिजाइन में क्या बदलाव होंगे?

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift) के एक्सटीरियर डिजाइन में कई बदलाव होंगे। इस कार में नई हेडलाइट्स मिलेंगी, जो शायद LED लाइट बार से जुड़ी होंगी। ये डिजाइन नई किआ कारों जैसा ही होगा, जो देखने में काफी आकर्षक लगेगा। नई अलॉय व्हील्स और टेललाइट्स भी इस कार को नया लुक देंगी।

इंटीरियर में क्या बदलाव होंगे?

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift) के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होने की उम्मीद है, लेकिन नई सीट कवर और कलर ऑप्शन जरूर मिल सकते हैं।

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के फीचर्स

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift) के फीचर्स की बात करें तो फीचर लिस्ट में काफी इजाफा होने वाला है, जिसमें 360 डिग्री कैमरा और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी शामिल हो सकती है। इस सेगमेंट में किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift) पहली ऐसी कार हो सकती है, जो ADAS जैसे गजब सेफ्टी फीचर से लैस होगी।

इंजन और गियरबॉक्स में क्या बदलाव होंगे?

इंजन में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। मौजूदा कैरेंस वाले ही 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन इस गाड़ी में भी मिलेंगे। गियरबॉक्स के ऑप्शन भी पहले जैसे ही रहेंगे, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक शामिल हैं।

कीमत और मुकाबला

मौजूदा कैरेंस की कीमत 10.52 लाख रुपये से 19.94 लाख रुपये के बीच है। फेसलिफ्ट मॉडल थोड़ा महंगा हो सकता है। खासकर इसका टॉप मॉडल ज्यादा महंगा होगा, जिसमें ADAS जैसा फीचर मिल सकता है। इस गाड़ी का मुकाबला मुख्य रूप से मारुति अर्टिगा, XL6 और टोयोटा रुमियन से होगा। इसके अलावा 7-सीटर एसयूवी में हुंडई अल्काजार, MG हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से भी इसका मुकाबला होगा।

कब आएगा कैरेंस का इलेक्ट्रिक वर्जन?

किआ भारत के लिए कैरेंस के इलेक्ट्रिक वर्जन (कोडनेम: KY-EV) पर भी काम कर रही है, लेकिन इसे लॉन्च होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा।

ये भी पढ़ें:रिकॉल! किआ की इस SUV में आई बड़ी खराबी, कंपनी ने फौरन वापस बुलाई 1,100 कारें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें