Hindi Newsऑटो न्यूज़new maruti swift comes with maximum discount of up to rs 17100 in july 2024

खुशखबरी: नई मारुति स्विफ्ट पर आया तगड़ा डिस्काउंट; अब खरीदने टूटेंगे ग्राहक!

देश की सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी हाल में ही लॉन्च हुई अपनी बेस्ट सेलिंग कार न्यू स्विफ्ट पर जुलाई महीने के दौरान तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 July 2024 01:19 PM
share Share

नई कार खरीदने जा रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, देश की सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी हाल में ही लॉन्च हुई अपनी बेस्ट सेलिंग कार न्यू स्विफ्ट पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, यदि कोई ग्राहक अभी नई मारुति स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) खरीदता है तो उसे अधिकतम 17,100 रुपये की छूट मिलेगी। इस ऑफर में 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 2,100 रुपये का इंस्टीट्यूशनल सेल्स का लाभ मिलेगा। मारुति ने मई, 2024 में नई स्विफ्ट को लॉन्च किया था। बता दें कि न्यू मारुति स्विफ्ट को पिछले 2 महीनों में 35,815 नए ग्राहक मिले हैं। जबकि लॉन्च होने के पहले ही महीने न्यू मारुति स्विफ्ट देश की नंबर-1 बिकने वाली कार बन गई। बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट अभी 5 वेरिएंट, LXi, VXi, VXi(O), ZXi और ZXi+ में आती है।

ये भी पढ़ें:हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली इस SUV पर आया तगड़ा बेनिफिट्स, जानिए डिटेल्स

कुछ ऐसा है मारुति स्विफ्ट का पावरट्रेन

अगर अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी स्विफ्ट के पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। जबकि मारुति स्विफ्ट के पैट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट में 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा किया गया है।

ये भी पढ़ें:शुरू हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की प्री-बुकिंग, जानिए डिटेल्स

6-एयरबैग से लैस है कार

दूसरी ओर अपडेटेड मारुति स्विफ्ट के केबिन में ग्राहकों को 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मार्केट में मारुति स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 नियोस से होता है। अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.64 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें