₹5.70 लाख की 7-सीटर पर 40000 रुपए का डिस्काउंट, अब इतने में मिल रहा देश का सबसे सस्ता मॉडल
मारुति सुजुकी मई में ईको पर 40,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। खास बात ये है कि अप्रैल में इस कार पर 35,000 रुपए का फायदा मिल जाएगा। यानी कंपनी ने इस पर मिलने वाले डिस्काउंट में 5 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है।

इस महीने देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार को खरीदने का बढ़िया मौका है। दरअसल, मारुति सुजुकी मई में ईको पर 40,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। खास बात ये है कि अप्रैल में इस कार पर 35,000 रुपए का फायदा मिल जाएगा। यानी कंपनी ने इस पर मिलने वाले डिस्काउंट में 5 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। ईको की एक्स-शोरूम कीमतें 5.70 लाख रुपए से शुरू हैं। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 मई तक ही मिलेगा। ग्राहकों को कैश डिस्काउंट और स्क्रैपेज बोनस का फायदा मिलेगा।
न्यू मारुति ईको के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
मारुति ईको में K सीरीज 1.2-लीटर इंजन मिलता है। पेट्रोल से 80.76 PS का पावर और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। जबकि CNG से घटकर 71.65 PS और 95 Nm का अधिकतम टॉर्क हो जाता है। टूर वैरिएंट के लिए कंपनी का दावा है कि गैसोलीन ट्रिम के लिए 20.2 km/l और CNG के लिए 27.05 km/kg है। वहीं, पैसेंजर ट्रिम के लिए पेट्रोल के लिए माइलेज 19.7 km/l और CNG के लिए 26.78 km/kg तक कम हो जाता है।
ईको में 11 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जो सेफ्टी से जुड़े सभी मौजूदा और कुछ आने वाले नियमों को पूरा करती है। इनमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, दरवाजों के लिए चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं। ईको को अब एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। दोनों यूनिट कंपनी ने अपनी एस-प्रेसो और सेलेरियो से ली हैं। पुराने स्लाइडिंग AC कंट्रोल को भी नई रोटरी यूनिट से बदल दिया गया है।
इसे 4 वैरिएंट में खरीद सकते हैं। जिसमें 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस बॉडी स्टाइल शामिल हैं। ईको के डायमेंशन की बात करें तो ईको की लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,825mm है। एम्बुलेंस वर्जन की ऊंचाई 1,930mm है। इसके 5-सीटर वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें 5.32 लाख रुपए से लेकर 6.58 लाख रुपए तक हैं। वहीं, 7-सीटर वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.61 लाख रुपए है।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।