Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Nexa Ignis Discount May 2025

नेक्सा डीलरशिप की सबसे सस्ती कार पर ₹47100 की छूट, कीमत भी सिर्फ ₹5.85 लाख; इतने में मिल रही

कंपनी इस लग्जरी और स्टाइलिश हैचबैक पर इस महीने 47,100 रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। कंपनी इसके मैनुअल और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) मॉडलों पर 42,100 रुपए से लेकर 47,100 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
नेक्सा डीलरशिप की सबसे सस्ती कार पर ₹47100 की छूट, कीमत भी सिर्फ ₹5.85 लाख; इतने में मिल रही

मारुति सुजुकी इंडिया मई में नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाली एंट्री लेवल या यूं कहां कि सबसे सस्ती कार इग्निस पर गजब का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इस लग्जरी और स्टाइलिश हैचबैक पर इस महीने 47,100 रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। कंपनी इसके मैनुअल और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) मॉडलों पर 42,100 रुपए से लेकर 47,100 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इग्निस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.85 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 निओस, टाटा टिगोर जैसे मॉडल से होता है। इसकी हर महीने करीब औसतन 2000 या उससे थोड़ी ज्यादा यूनिट हर महीने बिकती हैं।

मारुति इग्निस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

छोटी SUV से एंस्पायर्ड डिजाइन वाली इस कार को भारतीय बाजार में पहली बार 2017 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसके रेडियंस एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले थोड़ा और बेहतर बनाता है। इसमें बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और मॉर्डन टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। इसे सुजुकी के टोटल इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी (STECT) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें:इनोवा हाइक्रॉस का टक्कर देने वाली इस कार पर आया 1.25 लाख का डिस्काउंट

इग्निस के इस वैरिएंट में मैकेनिकली कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 PS का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 20.89Km/l का माइलेज देती है। इसमें 260 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इग्निस को CNG वैरिएंट में लॉन्च नहीं किया गया है।

अब बात करें रेडियंस एडिशन के फीचर्स की तो इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट के हाइट एडजेस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, TFT स्क्रीन के साथ मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:आ गई किआ की न्यू कैरेंस क्लाविस, रात 12 बजे से शुरू होगी बुकिंग

सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रियर पार्किंग सेंसर दिए हैं। इसे 7 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन पेंट ऑप्शन में खरीद पाएंगे। जिसमें नेक्सा ब्लू, ल्यूसेंट ऑरेंज, सिल्की सिल्वर, टर्क्वॉइज ब्लू, ग्लिस्टनिंग ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, ब्लैक रूफ के साथ ल्यूसेंट ऑरेंज, सिल्वर रूफ के साथ नेक्सा ब्लू, और ब्लैक रूफ के साथ नेक्सा ब्लू शामिल है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें