6 सीट वाली ये इस कार के सभी वैरिएंट हो गए सस्ते, कंपनी इस महीने दे रही इतना बड़ा डिस्काउंट
इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11,83,500 रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला इनोवा, किआ कैरेंस जैसे मॉडल से होता है। ये कार कई शानदार और एडवांस्ड फीचर्स से लैस है।

मारुति सुजुकी इंडिया के पोर्टफोलियो की लग्जरी 6-सीटर कार XL6 को खरीदना इस महीने सस्ता हो गया है। दरअसल, कंपनी इस कार के सभी वैरिएंट पर मई में 20,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11,83,500 रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला इनोवा, किआ कैरेंस जैसे मॉडल से होता है। बता दें कि XL6 में जेटा, जेटा CNG, अल्फा, जेटा AT, अल्फा+, अल्फा AT और अल्फा+ AT वैरिएंट आते हैं। ग्राहकों को इस कार पर मिलने वाले डिस्काउंट का फायदा 31 मई तक मिलेगा। ये कार कई शानदार और एडवांस्ड फीचर्स से लैस है।
मारुति XL6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
मारुति XL6 में नेक्स्ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर भी होंगे जो पैडलर शिफ्टर्स के साथ आते हैं। ये 114 bhp की मैक्स पॉवर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। न्यू मारुति XL6 को जेटा, अल्फा, अल्फा प्लस वैरिएंट में खरीद सकते हैं। वहीं, जेटा को CNG में भी खरीदा जा सकता है।
कंपनी ने कार में पहली बार वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन दिया है। देश में गर्मी और उमस का मौसम लंबे वक्त तक रहता है, वहीं देश के कुछ ही हिस्सों में थोड़े समय के लिए सर्दी का मौसम आता है, ऐसे में कार खरीदारों के बीच वेंटिलेटेड सीट के ऑप्शन की डिमांड बढ़ी है। जहां तक सेफ्टी की बात है इसमें 4 एयरबैग स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग प्रीमियम वर्जन शामिल हैं।
XL6 में कंपनी मारुति की कई गाड़ियों के अलग-अलग प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया है। जैसे इसमें एक 360 डिग्री कैमरा, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। वहीं एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले जैसे कार कनेक्ट फीचर्स भी दिए हैं। वायरलैस चार्जिंग, स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम और सुज़ुकी कनेक्ट टेलिमैटिक्स भी इसमें मौजूद हैं।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।