Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Invicto discounts in November 2024 check details

₹1.25 लाख की छूट! इनोवा के टक्कर की इस 7-सीटर कार पर आया बंपर डिस्काउंट, यहां चेक करें डिटेल्स

मारुति सुजुकी की इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) पर नवंबर 2024 में बंपर छूट मिल रही है। अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अभी फटाफट सस्ते में बुक कर लीजिए।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 04:56 PM
share Share

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) पर आधारित मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) पर नवंबर 2024 में कुछ आकर्षक छूट मिल रही हैं। अल्फा+ वैरिएंट पर आपको कुल 1.25 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है, जिसमें 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 1 लाख रुपये का MSSF ऑफर शामिल है। Zeta+ वैरिएंट पर केवल एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। आइए अब इस कार की खासियत पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:पूरे ₹2.3 लाख सस्ती मिल रही मारुति जिम्नी SUV, स्टॉक खत्म होने से पहले उठा लो

कीमत कितनी है?

ये कार दो वैरिएंट जेटा प्लस और अल्फा प्लस में उपलब्ध है। मारुति इनविक्टो की कीमत 25.21 लाख रुपये से शुरू होती है और 28.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

वैरिएंटप्राइस
इनविक्टो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड Zeta+ 7S₹25,21 000
इनविक्टो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड Zeta+ 8S₹25,26 000
इनविक्टो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड Alpha+7S₹28,92 000

कलर, सिटिंग कैपेसिटी और बूट स्पेस

कलर ऑप्शन की बात करें तो मारुति इनविक्टो कार 4 कलर ऑप्शन मिस्टिक व्हाइट, नेक्सा ब्लू, मेजेस्टिक सिल्वर और स्टेलर ब्रॉन्ज में उपलब्ध है। इसके सिटिंग कैपेसिटी की बात करें तो ये कार 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इनविक्टो में 239 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे रियर सीटों को फोल्ड करके 690 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

मारुति सुजुकी इनविक्टो में इनोवा हाईक्रॉस वाला 2-लीटर पेट्रोल इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया है, जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 186ps और 206nm है। इंजन के साथ इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इनविक्टो कार 0 से 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार को 9.5 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर है।

फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस एमपीवी कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल सपोर्ट करने वाला 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और रूफ माउंटेड एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग, मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और पावर्ड टेलगेट भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:1kg CNG में 33km; मारुति स्विफ्ट CNG से भी ज्यादा माइलेज देगी नई डिजायर

वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) , 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें