Hindi Newsऑटो न्यूज़New Maruti Dzire CNG fuel efficiency revealed Check all details

1kg CNG में 33km; मारुति स्विफ्ट CNG से भी ज्यादा माइलेज देगी नई डिजायर, 11 नवंबर को होगी लॉन्चिंग

नई मारुति डिजायर CNG के माइलेज की डिटेल्स सामने आ गई हैं। जानकारी के मुताबिक नई डिजायर का माइलेज स्विफ्ट CNG से ज्यादा होगा। नई मारुति डिजायर 1kg CNG में 33km दौड़ेगी। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 01:53 AM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी 11 नवंबर 2024 को चौथी जेन की डिजायर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। नई डिजायर CNG न केवल स्विफ्ट कार से अधिक किफायती होगी, बल्कि नई स्विफ्ट CNG से ज्यादा माइलेज भी देगी। इसका मतलब है कि इस नए सीएनजी मॉडल से चलने का खर्च भी काफी कम होगा। लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान पेट्रोल और पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होगी। कंपनी के अनुसार नई डिजायर सीएनजी 33.73 किमी./किलोग्राम का माइलेज देगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:सीधे ₹1.60 लाख की बचत, मारुति की इस धाकड़ हाइब्रिड SUV पर आया बंपर डिस्काउंट

मारुति सुजुकी के CNG पोर्टफोलियो में नई डिजायर चौथे स्थान पर सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी। यह पेट्रोल वैरिएंट की तुलना में लगभग 50,000-85,000 रुपये अधिक महंगी हो सकती है। मारुति डिजायर CNG स्विफ्ट CNG से अधिक किफायती होगी।

डिजायर का माइलेज 33.73 km/kg

33.73 किमी./किलोग्राम पर चौथी जेन की डिजायर तीसरी जेन की डिजायर CNG (31.12 किमी/किलोग्राम) से अधिक माइलेज देगी। यह Z-सीरीज 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो स्विफ्ट CNG को भी पावर देती है। खास रूप से कॉम्पैक्ट सेडान का माइलेज स्विफ्ट CNG से भी बेहतर है, जो 32.85 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है।

शानदार माइलेज वाली मारुति कारें

नई डिजायर मारुति की चौथी सबसे शानदार माइलेज देने वाली CNG कार है, जिसमें सेलेरियो CNG (34.43 किमी/किलोग्राम), वैगनआर (34.05 किमी/किलोग्राम) और ऑल्टो K10 (33.85 किमी/किलोग्राम) जैसी हैचबैक अधिक किफायती हैं।

2 ट्रिम में आएगी डिजायर CNG

मारुति मॉडलों की तरह डिजायर CNG को मिड-स्पेक VXi और ZXi ट्रिम में बेचा जाएगा। दोनों केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होंगे। ऑप्शन में कोई डिजायर CNG ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:सीधे ₹1.60 लाख की बचत, मारुति की इस धाकड़ हाइब्रिड SUV पर आया बंपर डिस्काउंट

किससे होगा मुकाबला?

CNG से दौड़ने वाली नई मारुति डिजायर भारतीय बाजार में टिगोर CNG और ऑरा CNG को टक्कर देगी। डिजायर CNG की कीमत समकक्ष पेट्रोल वैरिएंट की तुलना में लगभग 50,000 से 85,000 रुपये अधिक होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें