Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Jimny Discount and Offers in November 2024 check all details

पूरे ₹2.3 लाख सस्ती मिल रही मारुति जिम्नी SUV, स्टॉक खत्म होने से पहले उठा लो; चेक करें डिटेल्स

मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) पर नवंबर 2024 में बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। मारुति जिम्नी पर ग्राहक अभी पूरे 2.3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 02:35 AM
share Share
Follow Us on

अगर आप मारुति सुजुकी की ऑफ-रोडिंग SUV जिम्नी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपका फायदा करा सकती है। जी हां, क्योंकि कंपनी नवंबर 2024 में इस एसयूवी पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। पिछले कुछ महीनों की तरह मारुति सुजुकी अपनी जिम्नी SUV पर अभी भी 2.3 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। आइए जरा विस्तार से वैरिएंट-वाइज डिस्काउंट ऑफर्स की डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:1kg CNG में 33km; मारुति स्विफ्ट CNG से भी ज्यादा माइलेज देगी नई डिजायर

जानकारी के मुताबिक चुनिंदा डीलर जिम्नी के बचे हुए स्टॉक को खत्म करने के लिए अतिरिक्त बेनिफिट दे रही है। मारुति जिम्नी पर इस महीने छूट थोड़ी कम है। दोनों ज़ेटा और अल्फा वैरिएंट 80,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं। टॉप-एंड अल्फा ट्रिम को MSSF स्कीम के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। कुल मिलाकर मारुति जिम्नी पर 2.3 लाख रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है।

कीमत कितनी है?

मारुति सुजुकी जिम्नी दो वैरिएंट जेटा और अल्फा में उपलब्ध है। मारुति जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होती है और 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस

इसके बूट स्पेस की बात करें तो यह 208 लीटर का है, जिसे पीछे वाली सीटों को टंबल डाउन करके 332 लीटर तक बढ़़ाया जा सकता है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिलीमीटर है।

इंजन पावरट्रेन

मारुति जिम्नी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105ps की पावर और 134nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दिया गया है।

मारुति जिम्नी का माइलेज

मारुति जिम्नी के माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, पेट्रोल AT वैरिएंट का माइलेज 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ें:सीधे ₹1.60 लाख की बचत, मारुति की इस धाकड़ हाइब्रिड SUV पर आया बंपर डिस्काउंट

फीचर्स क्या हैं?

इसके फीचर्स की बात करें तो इस ऑफ रोडिंग एसयूवी में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (नई बलेनो और ब्रेजा वाला), वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें