Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki increase cash discount on Jimny SUV Check latest offer details

खुशखबरी! मारुति जिम्नी पर बढ़ गया कैश डिस्काउंट, अभी लेने पर लगभग ₹3 लाख सीधे बचेंगे; यहां जानिए ऑफर की लेटेस्ट डिटेल्स

मारुति जिम्नी पर कंपनी बंपर छूट दे रही है। कंपनी ने हाल ही में इस पर मिल रहे कैश डिस्काउंट को रिवाइज किया है। अब ग्राहक लगभग 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आइए इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Thu, 18 July 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने लोकप्रिय ऑफ-रोडर जिम्नी (Maruti Jimny) पर छूट में एक बार फिर से बड़ा इजाफा किया है। 17 जुलाई 2024 से लागू यह नई छूट आपको जिम्नी (Maruti Jimny) खरीदने का सपना सच करने में मदद कर सकती है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने इस एसयूवी पर मिल रहे कैश डिस्काउंट को 1 लाख रुपये से ज्यादा कर दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:सुजुकी जिम्नी यहां से बटोर रही बोरिया-बिस्तर, सिर्फ इस कारण हो रही SUV की विदाई

नई छूट में क्या खास है?

जिम्नी अल्फा अब तक 2.0 लाख रुपये तक की छूट मिल रही थी, लेकिन अब ग्राहक 2.80 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। जिम्नी जेटा जुलाई 2024 की शुरुआत में 2.0 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध थी, जो अब बढ़कर 2.75 लाख रुपये तक हो गया है।

क्या है खास?

मारुति ने जेटा पर छूट बढ़ाने के साथ-साथ अल्फा पर छूट को और आकर्षक बना दिया है। पहले दोनों वैरिएंट पर 1.0 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा था। अब यह ज़ेटा पर 1.75 लाख रुपये और अल्फा पर 1.80 लाख रुपये तक हो गया है।

मारुति सुजुकी फाइनेंस स्कीम (MSSF) पर भी कंपनी ने जेटा के लिए 1.0 लाख रुपये से 1.0 लाख रुपये और अल्फा के लिए 1.50 लाख रुपये से 1.0 लाख रुपये कर दिया गया है।

मारुति क्या कर रही है?

मारुति इस तरह की छूट देकर जिम्नी की बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रही है, लेकिन साथ ही वो अपनी मुनाफे को भी कम नहीं करना चाहती। इसलिए, अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग छूट देकर वो अपनी बिक्री को कंट्रोल कर रही है।

आपके लिए क्या है फायदा?

अगर आप जिम्नी खरीदने का सोच रहे हैं, तो अब आपके पास 3 लाख रुपये से भी ज्यादा छूट हासिल करने का मौका है। डीलरशिप पर थोड़ी बातचीत के साथ आप इस शानदार ऑफ-रोडर को बेहतरीन कीमत पर खरीद सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखना होगा कि ये ऑफर केवल इसी महीने तक रहेगा। मारुति जिम्नी पर आई बंपर छूट ने इस कार को और भी आकर्षक बना दिया है। अगर आप ऑफ-रोडिंग का शौकीन हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है।

ये भी पढ़ें:खुल गई पोल! बिल्कुल सेफ नहीं मारुति की ये कार, क्रैश टेस्ट में मिले केवल 3-स्टार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें