Hindi Newsऑटो न्यूज़Suzuki Jimny to be discontinued in Europe soon check details

सुजुकी जिम्नी यहां से बटोर रही अपना बोरिया-बिस्तर, सिर्फ इस कारण अलविदा कहने जा रही ये SUV; हमेशा के लिए हो रही विदाई

यूरोप से सुजुकी जिम्नी की विदाई होने जा रही है। यूरोप में इसका लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च होने वाला है, जिस कारण सुजुकी जिम्नी यूरोप को अलविदा कहने जा रही है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Thu, 11 July 2024 09:01 AM
share Share

सुजुकी कंपनी यूरोप में अपनी लोकप्रिय ऑफ-रोडर जिम्नी को बहुत जल्द बंद करने वाली है। जर्मनी में सुजुकी ने एक नया लिमिटेड एडिशन मॉडल जिम्नी हॉराइजन लॉन्च किया है, जिसके मार्केट में आते ही इस छोटी एसयूवी को यूरोप से अलविदा कह दिया जाएगा। जिम्नी हॉराइजन को केवल 900 यूनिट्स में बनाया जाएगा। इस मॉडल को बॉडी किट और कई एक्सेसरीज के साथ बेहद खास रूप से बनाया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर धमाकेदार ऑफर, पहली बार इतने सस्ते में मिल रहीं EVs

यूरोप में सुजुकी जिम्नी की विदाई

यूरोप में उत्सर्जन मानदंडों को सख्त करने के चलते सुजुकी जिम्नी अपने मौजूदा रूप में विदा ले रही है। हालांकि, इस मॉडल को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ फिर से लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही एक इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम चल रहा है। 2021 से जिम्नी को यूरोप और यूके में वर्तमान CAFE मानदंडों को पूरा करने के लिए लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (LCV) के रूप में बेचा जा रहा है।

सुजुकी जिम्नी हॉराइज़न लिमिटेड एडिशन

नया लिमिटेड एडिशन सुजुकी जिम्नी हॉराइज़न, स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में रेट्रो स्टाइलिंग के साथ आता है। 3-डोर वाले इस वर्जन में पुराने स्कूल जिम्नी ग्रिल के साथ "सुजुकी" लेटरिंग, बम्पर पर एल्युमीनियम-स्टाइल स्किड प्लेट, मैचिंग साइड स्कर्ट और सुजुकी ब्रांडेड स्पेयर व्हील कवर दिया गया है। लिमिटेड एडिशन में मड फ्लैप्स का एक सेट भी शामिल है, जो एसयूवी के काले स्टील व्हील्स को पूरा करते हैं।

जिम्नी हॉराइज़न जर्मनी में विशेष रूप से मीडियम ग्रे पेंट स्कीम में उपलब्ध है, जिस पर ब्लैक कलर के डेकाल दिए गए हैं। एक्सेसरीज पैक में एक रिमूवेबल ट्रेलर हिच भी शामिल है, जो ऑफ-रोडर के साथ कुछ खींचने के लिए उपयोगी है। केबिन पहले जैसा ही है। एक LCV होने के नाते यह मॉडल केवल दो सीटों के साथ बेचा जाता है, जिसमें पीछे कार्गो स्पेस के लिए एक फ्लैट फ्लोर है। इससे एसयूवी में 863 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

सुजुकी जिम्नी के स्पेसिफिकेशन्स

सुजुकी जिम्नी हॉराइज़न में 1.5-लीटर K-सीरीज नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 101bhp की पावर और 130nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। लिमिटेड एडिशन मॉडल केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, जो चारों पहियों को पावर भेजता है।

भारत में मारुति सुजुकी जिम्नी

मारुति सुजुकी भारत में जिम्नी का 5-डोर वाला वर्जन बेचती है। इसे बंद करने की कोई योजना नहीं है। जिम्नी 5-डोर में एक लंबा व्हीलबेस है। यह उसी 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से पावर लेता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसमें स्टैंडर्ड के तौर पर 4x4 सिस्टम दिया गया है।

यूरोप में जिम्नी के बंद होने का कारण उत्सर्जन मानदंडों का सख्त होना है। लेकिन यह कहना गलत होगा कि ये ऑफ-रोडर पूरी तरह से खत्म हो गया है। भविष्य में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ जिम्नी की वापसी की उम्मीद की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर धमाकेदार ऑफर, पहली बार इतने सस्ते में मिल रहीं EVs

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें