Hindi Newsऑटो न्यूज़Third generation Suzuki Swift scores 3 star in Euro NCAP crash test check details

खुल गई पोल! बिल्कुल सेफ नहीं मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली ये कार, क्रैश टेस्ट में मिले सिर्फ 3-स्टार

मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट कितनी सेफ है, इसकी पोल खुल गई है। ये कार सफर के लिए बिल्कुल सेफ नहीं है। जी हां, क्योंकि सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली नई स्विफ्ट की यूरो NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग सामने आ गई है, जिसमें इस कार को सिर्फ 3-स्टार मिले हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Thu, 11 July 2024 12:37 AM
share Share
Follow Us on

तीसरी जेनरेशन की नई सुजुकी स्विफ्ट (New Suzuki Swift) ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 3-स्टार की सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। यह लोकप्रिय हैचबैक कार अपनी पिछली जेनरेशन से कई बदलावों के साथ इस साल लॉन्च हुई थी, लेकिन सुरक्षा परीक्षण में यह उम्मीद से कम प्रदर्शन कर पाई। आइए जरा विस्तार से इसकी सेफ्टी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:ब्लैक कलर में भौकाल मचाने आई हुंडई की ये सस्ती SUV, कंपनी ने कीमत रखी काफी कम

यूरोपीय बाजार में सुरक्षा फीचर

यूरोपीय बाजार में उपलब्ध सुजुकी स्विफ्ट में कई सेफ्टी फीचर हैं, जिनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, सभी यात्रियों के लिए साइड हेड एयरबैग, सामने वाले पैसेंजर के लिए साइड चेस्ट और पेल्विस एयरबैग शामिल हैं। इसके अलावा इसमें सभी यात्रियों के लिए सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर, आइसोफिक्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं।

इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी शामिल है, जिसमें स्पीड असिस्टेंस, लेन असिस्ट सिस्टम, थकान और डिफलेक्शन का पता लगाने वाले फीचर्स शामिल हैं।

यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट में क्या हुआ?

यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट में अडल्ट पैसेंजर सेफ्टी कैटेगिरी में सुजुकी स्विफ्ट ने 26.9 अंक (67 प्रतिशत) और चाइल्ड सेफ्टी में 32.1 अंक (65 प्रतिशत) हासिल किए हैं। ADAS सिस्टम ने 11.3 अंक (62 प्रतिशत) हासिल किए हैं।

भारतीय बाजार में सुरक्षा फीचर

भारतीय बाजार में उपलब्ध मारुति सुजुकी स्विफ्ट में यूरोपीय बाजार वाले ADAS और हाइब्रिड पावरट्रेन टेक्नोलॉजी की कमी है। इसके बावजूद इसमें 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), रिवर्स कैमरा पार्किंग और आइसोफिक्स जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

यूरो NCAP क्रैश टेस्ट के परिणाम बताते हैं कि यूरोपीय बाजार में उपलब्ध सुजुकी स्विफ्ट में कई एडवांस सेफ्टी फीचर हैं, लेकिन भारतीय बाजार में उपलब्ध मॉडल में इन फीचर की कमी है। ग्राहक को इन अंतरों के बारे में पता होना चाहिए और अपनी सुरक्षा के बारे में सतर्क रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें:ब्लैक कलर में भौकाल मचाने आई हुंडई की ये सस्ती SUV, कंपनी ने कीमत रखी काफी कम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें