Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki ertiga once again become the top selling 7-seater of august 2024

इस 7-सीटर को खरीदने ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक; इनोवा, स्कॉर्पियो, बोलेरो भी छूटे पीछे; बिक्री में शान से बनी नंबर-1

मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने बीते महीने कुल 18,580 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में अर्टिगा ने कुल 12,315 यूनिट कार की बिक्री की।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 11:32 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार 7-सीटर सेगमेंट के कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई 7-सीटर सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो इसमें एक बार फिर मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपे एक डेटा के अनुसार, मारुति सुजुकी अर्टिगा ने बीते महीने कुल 18,580 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में मारुति सुजुकी अर्टिगा ने कुल 12,315 यूनिट कार की बिक्री की। इस दौरान मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री में सालाना आधार पर 51 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:चंद महीने कर लीजिए इंतजार, मार्केट में एंट्री करने जा रही 3 धांसू इलेक्ट्रिक कार

करीब 40 पर्सेंट बढ़ गई XUV 700 की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान 39 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 13,787 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टोयोटा इनोवा रही। टोयोटा इनोवा ने इस दौरान 12 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,687 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर महिंद्रा XUV 700 रही। महिंद्रा XUV 700 ने बीते महीने 38 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,007 यूनिट कार की बिक्री। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा बोलेरो रही। महिंद्रा बोलेरो ने इस दौरान 29 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 6,494 यूनिट कार की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:हैचबैक कारों में मारुति का दबदबा बरकरार, ये 4 मॉडल पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे

91 पर्सेंट बढ़ गई टाटा सफारी की बिक्री

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर किया कैरंस रही। किया कैरंस ने इस दौरान 35 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,881 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर मारुति सुजुकी XL6 रही। मारुति सुजुकी Xl6 ने इस दौरान 35 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 2,740 यूनिट कार की बिक्री की। 

कुछ ऐसी रही फॉर्च्यूनर की बिक्री

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर रही। टोयोटा फॉर्च्यूनर ने इस दौरान 17 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 2,338 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, नौवें पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा सफारी रही। टाटा सफारी ने इस दौरान 91 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,951 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में रेनॉल्ट ट्राइबर रही। रेनॉल्ट ट्राइबर ने इस दौरान 17 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,514 यूनिट कार की बिक्री की।

यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट

Maruti Suzuki Ertiga- 18,580

Mahindra Scorpio- 13,787

Toyota Innova- 9,687

Mahindra XUV700- 9,007

Mahindra Bolero- 6,494

Kia Carens- 5,881

Maruti Suzuki XL6- 2,740

Toyota Fortuner- 2,338

Tata Safari- 1,951

Renault Triber- 1,514

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें