Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki evx hyundai creta ev kia ev9 ready to be launched in the coming months

चंद महीने कर लीजिए इंतजार, मार्केट में एंट्री करने जा रही 3 धांसू इलेक्ट्रिक कार; 500 km से ज्यादा मिलेगा रेंज!

हुंडई इंडिया क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हुंडई क्रेटा EV साल 2025 की शुरुआत में में लॉन्च हो सकती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 10:26 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही। हालांकि, मौजूदा समय में इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का पूरी तरह से दबदबा बरकरार है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में अकेले करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, अब इस सेगमेंट में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई इंडिया और किआ जैसी कंपनियां अपने कई इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, भारतीय मार्केट में इन अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री अगले कुछ महीनों में होने जा रही है। आइए जानते हैं ऐसे ही अपकमिंग 3 इलेक्ट्रिक कारों के संभावित फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।

Maruti Suzuki eVX

भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी eVX होगी जो साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च होगी। मारुति की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60kWh का बैट्री पैक दिया जा सकता है जो सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 500 से 550 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है।

ये भी पढ़ें:MG विंडसर EV और महिंद्रा XUV400 में कौन है पैसा वसूल? 1 नजर में देखें सारी डिटेल

Hyundai Creta EV

हुंडई क्रेटा बीते कुछ समय से लगातार कंपनी की टॉप-सेलिंग कार बनी हुई है। बता दें कि कंपनी ने जनवरी, 2024 में हुंडई क्रेटा के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था जिसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। अब कंपनी जल्द भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हुंडई क्रेटा EV साल 2025 की शुरुआत में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है।

Kia EV9

किआ इंडिया भारतीय मार्केट में आगामी 3, अक्टूबर महीने में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग किआ इलेक्ट्रिक एसयूवी में फीचर्स के तौर पर 12.3-इंच का स्क्रीन सेटअप, 14-स्पीकर साउंड सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मौजूद रहेंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग किआ इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 541 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें