Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Ertiga CSD Price Vs Ex Showroom Price Comparison check all details

पूरे ₹1.07 लाख सस्ती मिल रही 7-सीटर मारुति अर्टिगा, कंपनी ने किया टैक्स फ्री; 26kmpl से ज्यादा का माइलेज भी मिलेगा

अभी 7-सीटर मारुति अर्टिगा पूरे 1.07 लाख रुपये सस्ती मिल रही है। कंपनी ने इसे CSD ग्राहकों के लिए टैक्स फ्री कर दिया है। इसका माइलेज 26kmpl से ज्यादा का है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 05:41 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी अर्टिगा MPV देश के जवानों के लिए CSD के जरिए भी उपलब्ध हो गई है। कैंटीन से कार लेने वाले ग्राहकों को 7-सीटर अर्टिगा काफी सस्ते में मिल रही है, क्योंकि CSD से कार लेने वाले ग्राहकों को टैक्स में काफी छूट मिल रही है। मारुति सुजुकी ने हाल ही में अर्टिगा की CSD कीमतों को भी अपडेट कर दिया है। इसीलिए, आज हम यहां मारुति सुजुकी अर्टिगा कैंटीन की कीमतों की तुलना एक्स-शोरूम कीमतों से भी करेंगे, ताकि यह देखा जा सके कि CSD चैनल के जरिए अर्टिगा खरीदकर हमारे सैनिक कितनी बचत कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें:मारुति फ्रोंक्स SUV हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों की 1.60 लाख रुपए की हो रही सेविंग

यहां नीचे मारुति अर्टिगा की सटीक वैरिएंट-वाइज CSD प्राइस लिस्ट दी गई है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

अगस्त 2024 में मारुति सुजुकी अर्टिगा की CSD प्राइस लिस्ट
वैरिएंटपावरट्रेनCSD प्राइस लिस्ट
LXI (O)1.5L Mild Hybrid Petrol-ManualRs. 7,80,516
VXI (O)1.5L Mild Hybrid Petrol-ManualRs. 8,85,165
ZXI (O)1.5L Mild Hybrid Petrol-ManualRs. 9,85,883
ZXI Plus1.5L Mild Hybrid Petrol-ManualRs. 10,61,072
VXI1.5L Mild Hybrid Petrol-AutomaticRs. 10,23,014
ZXI1.5L Mild Hybrid Petrol-AutomaticRs. 11,26,445
ZXI Plus1.5L Mild Hybrid Petrol-AutomaticRs. 11,98,743
VXI (O)1.5L CNG-ManualRs. 9,75,061
ZXI (O)1.5L CNG-ManualRs. 10,86,105

मारुति अर्टिगा की सीएसडी और एक्स-शोरूम कीमत की तुलना

मानक एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में अर्टिगा की सीएसडी कीमतें लगभग 88,000 रुपये से 1.07 लाख रुपये तक कम हैं।

मारुति अर्टिगा की CSD और एक्स-शोरूम प्राइस की तुलना
वैरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसअंतरCSD प्राइस
1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-मैनुअल
LXI (O)Rs. 8,69,000Rs. 88,484Rs. 7,80,516
VXI (O)Rs. 9,83,000Rs. 97,835Rs. 8,85,165
ZXI (O)Rs. 10,93,000Rs. 1,07,117Rs. 9,85,883
ZXI PlusRs. 11,63,000Rs. 1,01,928Rs. 10,61,072
1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-ऑटोमैटिक
VXIRs. 11,23,000Rs. 99,986Rs. 10,23,014
ZXIRs. 12,33,000Rs. 1,06,555Rs. 11,26,445
ZXI PlusRs. 13,03,000Rs. 1,04,257Rs. 11,98,743
1.5L CNG-मैनुअल
VXI (O)Rs. 10,78,000Rs. 1,02,939Rs. 9,75,061
ZXI (O)Rs. 11,88,000Rs. 1,01,895Rs. 10,86,105
ये भी पढ़ें:मारुति फ्रोंक्स में अब मिलेंगे AWD और ADAS जैसे फीचर्स, लेकिन आप नहीं ले पाएंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें