मारुति फ्रोंक्स में अब मिलेंगे AWD और ADAS जैसे फीचर्स, लेकिन इसे आप नहीं खरीद पाएंगे; जानिए क्यों?
- कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स का नाम शामिल हो चुका है। कंपनी ने इस SUV को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया था। उसके बाद से ही इसकी डिमांड बनी हुई है।
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स का नाम शामिल हो चुका है। कंपनी ने इस SUV को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया था। उसके बाद से ही इसकी डिमांड बनी हुई है। खास बात ये है कि अब इस SUV का जादू जापान के मार्केट में भी चलेगा। दरअसल, कंपनी मेड-इन-इंडिया फ्रोंक्स को जापान में एक्सपोर्ट कर रही है। हालांकि, जापान के लिए इस SUV में कुछ चेंजेस किए गए हैं। दरअसल, यहां के लिए कंपनी ने इस SUV में ऑल व्हील ड्राइव (AWD) और ADAS जैसे फीचर्स को शामिल किया है।
गुजरात के प्लांट में तैयार हुई SUV
फ्रोंक्स SUV की तरह जापान जाने वाली कारों को भी गुजरात में SMG (सुजुकी मोटर ग्रुप) प्लांट में तैयार किया जाता है। जापानी स्पेक कार 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो दक्षिण अफ्रीका में बेची जाने वाली फ्रोंक्स में भी मौजूद है। इसके कई वैरिएंट हैं। गियरबॉक्स ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल या पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं। ऑलग्रिप सेलेक्ट AWD टेक्नोलॉजी केवल हाई ट्रिम्स पर उपलब्ध है। हालांकि, कार में कोई एक्सटर्नल 'ऑलग्रिप' बैजिंग नहीं है।
AWD टेक्नोलॉजी का किया इस्तेमाल
ऑलग्रिप सेलेक्ट सुजुकी की मिड-लेवल AWD टेक्नोलॉजी है, जो ऑलग्रिप ऑटो से ऊपर और ऑलग्रिप प्रो से नीचे है। यह चार 'ऑफ-रोड' मोड के साथ ऑटो, स्पोर्ट, स्नो और लॉक में ड्राइवर कंट्रोल देती है। सिस्टम को सेंटर कंसोल पर बटन के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल किया जाता है। स्पोर्ट और स्नो मोड थ्रॉटल सेटिंग्स को मॉड्यूलेट करते हैं और सड़क की स्थिति और ड्राइवर इनपुट के आधार पर आवश्यकतानुसार रियर व्हील्स को पावर भेजते हैं। फ्रोंक्स AWD पर सस्पेंशन सेटअप भी अलग है, जिसमें रियर टॉर्शन बीम सेटअप को AWD सिस्टम को समायोजित करने के लिए एक अलग लेआउट मिलता है।
कार के इंटीरियर में अंतर मिलेगा
जापान भेजी जाने वाली फ्रोंक्स का इंटीरियर स्कीम किसी भी अन्य वर्जन से थोड़ी अलग है। इसमें डार्क ब्राउन और प्लम कलर की थीम है, जिसमें डोर पैड और अन्य एरिया पर सॉफ्ट-टच मटेरियल का भरपूर उपयोग किया गया है। इसमें डोर हैंडल, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिश भी है। इसके अलावा, सीटों में डुअल-टोन प्लम और बैक कलर स्कीम में फॉक्स लेदर और कपड़े का कॉम्बिनेशन है। ये केबिन को और भी प्रीमियम लुक देते हैं।
16 अक्टूबर से शुरू होगी सेल
जापान में मिलने वाली फ्रोंक्स SUV के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ADAS सूट भी मिलता है, जो लेन-कीपिंग असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ आता है। इसमें सेफ्टी के लिए फ्रंट पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल, हीटेड सीटें जैसे फीचर्स भी दिए हैं। फ्रोंक्स को जापान में पहले ही 700 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। यह 16 अक्टूबर से जापान में सेल की जाएगी। कंपनी ने हाल ही में भारत से 1,600 यूनिट को जापान भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।