Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Fronx CSD Price August 2024

मारुति ने फ्रोंक्स को कर दिया टैक्स फ्री! ग्राहकों की 1.60 लाख रुपए की हो रही बचत; बस इतने में मिल रहा बेस मॉडल

  • मारुति फ्रोंक्स SUV की इस महीने की CSD कीमतों की डिटेल सामने आ गई है। ये SUV कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर भी मिलती है। CSD पर इसकी कीमत और भी कम हो जाती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

मारुति फ्रोंक्स SUV की इस महीने की CSD कीमतों की डिटेल सामने आ गई है। ये SUV कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर भी मिलती है। CSD पर इसकी कीमत और भी कम हो जाती है। जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। यानी इन्हें 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है। फ्रोंक्स सिग्मा की एक्स-शोरूम कीमत 7,51,500 रुपए है। जबकि CSD पर इसकी कीमत 6,47,060 रुपए है। यानी इसकी कीमत में 1,04,440 रुपए का अंतर है। इसी तरह अलग-अलग वैरिएंट पर टैक्स के 1,59,227 रुपए बचाए जा सकते हैं।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स CSD कीमतें अगस्त 2024
वैरिएंटशोरूमCSD प्राइसअंतर
1.2L नॉर्मल पेट्रोल मैनु्ल
सिग्माRs. 7,51,500Rs. 6,47,060Rs. 1,04,440
डेल्टाRs. 8,37,500Rs. 7,21,959Rs. 1,15,541
डेल्टा प्लसRs. 8,77,500Rs. 7,59,078Rs. 1,18,422
1.0L टर्बो पेट्रोल मैनुअल
डेल्टा प्लसRs. 9,72,500Rs. 8,32,369Rs. 1,40,131
जेटाRs. 10,55,500Rs. 9,06,995Rs. 1,48,505
अल्फाRs. 11,47,500Rs. 9,88,273Rs. 1,59,227
1.2L नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिकPetrol-Automatic
डेल्टा प्लसRs. 9,22,500Rs. 7,98,150Rs. 1,24,350

फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

ये भी पढ़ें:टाटा कर्व EV ने आते ही मार्केट में मचा दिया गदर... वेटिंग पीरियड 56 दिन पहुंचा

फ्रोंक्स के फीचर्स के बात की जाए तो हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें:40K, 50K या 60K नहीं, बल्कि इस सस्ती कार पर आया इससे भी बड़ा डिस्काउंट

मारुति फ्रोंक्स के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें