इस सेडान पर आया 1.20 लाख का डिस्काउंट, नए और पुराने दोनों मॉडल पर छूट; वरना, सिटी से होता है मुकाबला
- फॉक्सवैगन इंडिया इस महीने (सितंबर 2024) में अपनी लग्जरी सेडान वर्टूस पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को 1.20 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा।
फॉक्सवैगन इंडिया इस महीने (सितंबर 2024) में अपनी लग्जरी सेडान वर्टूस पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को 1.20 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी इस महीने इस कार पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस जैसे बेनिफिट्स दे रही है। ये MY2024 1.0 TSI के चुनिंदा वैरिएंट पर लागू हैं। बता दें कि भारत में इसका सीधा मुकाबला हुंडई वरना, स्कोडा स्वालिया और होंडा सिटी से होता है।
बात करें वर्टूस पर मिलने वाले डिस्काउंट की तो 1.0-लीटर इंजन वाली MY24 वर्टूस के ज्यादातर वैरिएंट पर 60,000 रुपए से लेकर 1.2 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। वहीं, 1.5-लीटर इंजन वाले हाइएस्ट वैरिएंट पर इन्वेंट्री के आधार पर लगभग 75,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
फॉक्सवैगन वर्टूस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फॉक्सवैगन वर्टूस में 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, इसमें 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। कार के इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी 1.0-लीटर मैनुअल वैरिएंट में 19.40 kmpl, 1.0-लीटर ऑटोमेटिक वैरिएंट में 18.12 kmpl और 1.5-लीटर डीसीटी वैरिएंट में 18.67 kmpl माइलेज देने का दावा करती है।
बात करें वर्टूस के फीचर्स की तो इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, LED हेडलैंप्स, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। ग्लोबल NCAP ने इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।