Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Eeco Sold 10,985 Units In August 2024

नाम छोटे दर्शन बड़े! बिना शोर किए इस 7 सीटर कार को 10985 लोगों ने खरीदा डाला, कीमत सिर्फ 5.29 लाख रुपए

  • वैन सेगमेंट में मारुति सुजुकी का एक तरफा राज चलता है। कंपनी के पास इस सेगमेंट में एकमात्र मॉडल ईको है। इसकी डिमांड सालों से थमने का नाम नहीं ले रही है। ईको अपने सेमगेंट के बेताज बादशाह भी है।9

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 08:25 AM
share Share
Follow Us on

वैन सेगमेंट में मारुति सुजुकी का एक तरफा राज चलता है। कंपनी के पास इस सेगमेंट में एकमात्र मॉडल ईको है। इसकी डिमांड सालों से थमने का नाम नहीं ले रही है। ईको अपने सेमगेंट के बेताज बादशाह भी है। अगस्त 2024 में ईको की 10,985 यूनिट बिकीं। हालांकि, जुलाई 2024 में ये आंकड़ा 11,916 यूनिट का था। यानी मंथली बेसिस पर इसकी सेल्स में गिरावट आई। ये मारुति की ऐसी कार है जिसका ज्यादा जिक्र नहीं होता, लेकिन बिक्री के सामले में ये कई कारों पर भारी पड़ती है। ईको एक यूटिलिटी कार है, जिसे 5, 6 और 7 सीटर फॉर्मेट में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपए है।

न्यू मारुति ईको के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति ईको के डायमेंशन की बात करें तो ईको की लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,825mm है। एम्बुलेंस वर्जन की ऊंचाई 1,930mm है। कंपनी के इसके पुराने G12B पेट्रोल मोटर को नए K सीरीज 1.2-लीटर इंजन से बदल दिया है। नई ईको को 13 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस बॉडी स्टाइल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति ने एक बार फिर न्यू स्विफ्ट पर डिस्काउंट को बढ़ा दिया, बस इतने में मिल रही

न्यू ईको पेट्रोल से मैक्सिमम आउटपुट 80.76 PS और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। जबकि CNG से घटकर 71.65 PS और 95 Nm का अधिकतम टॉर्क हो जाता है। टूर वैरिएंट के लिए कंपनी का दावा है कि गैसोलीन ट्रिम के लिए 20.2 km/l और CNG के लिए 27.05 km/kg है। वहीं, पैसेंजर ट्रिम के लिए पेट्रोल के लिए माइलेज 19.7 km/l और CNG के लिए 26.78 km/kg तक कम हो जाता है।

कंपनी अब ईको में 11 सेफ्टी फीचर्स दे रही है, जो सेफ्टी से जुड़े सभी मौजूदा और कुछ आने वाले नियमों को पूरा करती है। इनमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, दरवाजों के लिए चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:त्योहार का इंतजार मत करो! अभी खरीद डालो टाटा पंच, इतना डिस्काउंट मिलेगा

हालांकि क्रिएचर कम्फर्ट फीचर्स ईको की विशेषता नहीं है, लेकिन इस अपडेट के साथ मारुति ने नई ईको को थोड़ा मॉर्डन बना दिया है। ईको को अब एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। दोनों यूनिट कंपनी ने अपनी एस-प्रेसो और सेलेरियो से ली हैं। पुराने स्लाइडिंग AC कंट्रोल को भी नई रोटरी यूनिट से बदल दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें