Hindi Newsऑटो न्यूज़New Maruti Swift Available With Discounts in September 2024

मारुति ने एक बार फिर न्यू स्विफ्ट पर डिस्काउंट को बढ़ा दिया, बस इतने में मिल रही; ऑफर सुनकर नहीं चूकेंगे मौका!

  • मारुति सुजुकी इस महीने यानी सितंबर में अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट पर बेहद शानदार डिस्काउंट दे रही है। खास बात ये है कि अगस्त की तुलना में इस महीने इस पर ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 07:44 PM
share Share

मारुति सुजुकी इस महीने यानी सितंबर में अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट पर बेहद शानदार डिस्काउंट दे रही है। खास बात ये है कि अगस्त की तुलना में इस महीने इस पर ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। स्विफ्ट के पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 10,000 रुपए का कंज्यूमर डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। ऐसे में इस पर कुल 25,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, CNG वैरिएंट पर कंज्यूमर डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, लेकिन इस पर 15,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इस तरह इस पर कुल 15,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि अगस्त में इस पर 22,100 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा थ। स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए है।

न्यू जेन स्विफ्ट का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसमें बिल्कुल नया इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसका केबिन काफी शानदार है। इसमें रियर एसी वेंट्स मिलते हैं। इस कार में वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे। इसमें रियर व्यू कैमरा मिलेगा, जिससे ड्राइवर कार को आसानी से पार्क कर सकता है। इसमें 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है।

इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलता है। ये स्क्रीन वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। सेंटर कंसोल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिसमें बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसा ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है। इसके अलावा इसमें नया LED फॉग लैंप मिलता है।

कंपनी ने इसको 6 वैरिएंट्स LXi, VXi, VXi (O), ZXi, ZXi+ और ZXi+ डुअल टोन में पेश किया है। इसके कीमत की बात करें तो 2024 मारुति स्विफ्ट बेस वैरिएंट LXi की कीमत 6.49 लाख रुपए से शुरू होती है। टॉप मॉडल ZXi डुअल टोन के लिए 9.64 लाख रुपए तक जाती हैं।

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके मैनुअल FE वैरिएंट के लिए 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट के लिए 25.75kmpl के माइलेज का दावा करती है।

न्यू स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और सभी वैरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें