Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai alcazar facelift is spotted continuously during testing launched soon

मार्केट का गेम बदलने आ रही हुंडई की नई SUV, टेस्टिंग के दौरान लगातार हो रही स्पॉट; लॉन्च होते ही खरीदने की मचेगी लूट!

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के इंटीरियर में 10.25 इंच स्क्रीन, लेवल-2 ADAS, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और हवादार सीटें शामिल हो सकती हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 June 2024 12:39 PM
share Share
Follow Us on

भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया डॉमेस्टिक मार्केट में ढेर सारे नए मॉडल के एंट्री की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की अपार सफलता के बाद कंपनी अब मार्केट में अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि अपकमिंग हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट (Hyundai Alcazar Facelift) को भारत में लगातार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा रहा है। अपकमिंग हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। हालांकि, कंपनी अपकमिंग एसयूवी को 6 और 7 सीटर कंफीग्रेशन में जारी रखेगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग अल्काजार फेसलिफ्ट को कंपनी फेस्टिवल सीजन यानी सितंबर या अक्टूबर के दौरान लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:खरीदनी है सस्ती कार तो ये रहे 3 शानदार ऑप्शन, सबकी कीमत ₹5 लाख से कम

कार के इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव

अपकमिंग हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के इंटीरियर में 10.25 इंच स्क्रीन, लेवल-2 ADAS, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और हवादार सीटें शामिल हो सकती है। हालांकि, अपडेटेड अल्कजार के पावरट्रेन में बदलाव की उम्मीद नहीं है। कार में पावरट्रेन के तौर पर 1.5-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा जो 116bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। कार के इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें:देश की सबसे सस्ती कार हुई टैक्स फ्री! ग्राहकों को 98,106 रुपए का फायदा

इतनी बदल जाएगी एसयूवी की डिजाइन

अगर डिजाइन की बात करें तो स्पाई शॉट्स के अनुसार, हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में फ्रंट बंपर और ग्रिल, हेडलैंप एंड डे-टाइम रनिंग लैंप सिग्नेचर, अलॉय व्हील और रियर टेल-लाइट में बदलाव होने जा रहा है। ओवरऑल अपडेटेड हुंडई अल्काजार की स्टाइलिंग कंपनी की पॉपुलर क्रेटा से इंस्पायर होगी। अपकमिंग कार का मुकाबला मार्केट में टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा XUV700 से होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग अपडेटेड हुंडई अल्काजार की कीमत में मौजूदा मॉडल की तुलना में मामूली बढ़ोतरी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें