Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki dzire facelift and evx will be launched in the market soon

अपना बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही मारुति की 2 नई कार; इनमें EV भी है शामिल

मारुति सुजुकी डिजायर बीते कुछ महीनों से लगातार कंपनी के साथ-साथ देश की भी टॉप-सेलिंग सेडान कर रही है। अब कंपनी कार के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 05:44 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी है। मार्केट में कंपनी के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई कार बिक्री में कंपनी की मारुति सुजुकी ब्रेजा ने टॉप पोजीशन जबकि अर्टिगा ने दूसरा पोजीशन हासिल किया। अब मारुति सुजुकी जल्द भारतीय मार्केट में अपने 2 नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इनमें से पहला कंपनी के टॉप सेलिंग सेडान डिजायर का अपडेटेड वर्जन है। जबकि दूसरा कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX है। आइए जानते हैं कंपनी की अपकमिंग मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट और मारुति सुजुकी eVX के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़े:MG विंडसर EV को 1KM चलाने में इतने रुपए होंगे खर्च, सामने आ गई पूरी डिटेल

New Maruti Suzuki Dzire

बता दें कि मारुति सुजुकी डिजायर बीते कुछ महीनों से लगातार कंपनी के साथ-साथ देश की भी टॉप-सेलिंग सेडान कर रही है। अब कंपनी मारुति सुजुकी डिजायर के अपडेटेड वर्जन को आने वाले हफ्तों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ग्राहकों को डिजाइन के तौर पर अपडेटेड डिजायर में हेडलैंप का नया सेट, नया एलइडी डीआरएल और पूरी तरह से नया डिजाइन किया गया बंपर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, आपको इस सेगमेंट में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ भी देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर ग्राहकों को 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

ये भी पढ़े:मारुति के इन 2 मॉडल ने किया कमाल, बीते महीने मिले रिकॉर्डतोड़ ग्राहक

Maruti Suzuki eVX

भारतीय मार्केट में बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस डिमांड को देखते हुए मारुति सुजुकी मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति सुजुकी eVX होगी जो भारतीय मार्केट में जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग मारुति सुजुकी eVX में 60kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जो सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 450 से 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें