Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki brezza and ertiga achieve highest ever monthly sales in august 2024

मारुति के इन 2 मॉडल ने किया कमाल, बीते महीने मिले रिकॉर्डतोड़ ग्राहक; बिक्री में भी बन गई नंबर-1

मारुति सुजुकी ब्रेजा के केबिन में ग्राहकों को 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर साउंडबॉक्स, सनरूफ, एंबिएंट लाइट, वायरलेस फोन चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 09:30 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों का दबदबा रहा है। एक बार फिर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई कार बिक्री में कंपनी ने इसे साबित किया है। बता दें कि देश में हुई ओवरऑल कार बिक्री में मारुति सुजुकी ब्रेजा ने 19,190 यूनिट बिक्री करके टॉप पोजीशन हासिल किया। जबकि 7-सीटर एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा ने इस दौरान 18,580 यूनिट बिक्री करके ओवरऑल बिक्री में दूसरा पोजीशन हासिल किया। ग्राहकों की जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा और मारुति सुजुकी अर्टिगा के लिए अगस्त, 2024 अब तक की बेस्ट मंथली सेल्स रही। एक ओर जहां मारुति सुजुकी ब्रेजा का मार्केट में मुकाबला महिंद्रा XUV 3X0, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी एसयूवी से होता है। वहीं, दूसरी ओर मारुति सुजुकी अर्टिगा का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी एमपीवी से होता है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी ब्रेजा और मारुति सुजुकी अर्टिगा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:इस 8-सीटर कार पर टूटे लोग, 11 महीने पहुंचा वेटिंग; फिर भी सबको यही चाहिए

इतनी है मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत

बता दें कि फीचर्स के तौर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा में ग्राहकों को 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर साउंडबॉक्स, सनरूफ, एंबिएंट लाइट, वायरलेस फोन चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। मार्केट में मारुति सुजुकी ब्रेजा का मुकाबला किया सोनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV 3X0 जैसी एसयूवी से होता है। मारुति ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.14 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:4 अक्टूबर को निसान लॉन्च करेगी एक धांसू SUV, कहीं ये मैग्नाइट फेसलिफ्ट तो नहीं?

धांसू फीचर्स से लैस है मारुति सुजुकी अर्टिगा

दूसरी ओर अगर मारुति सुजुकी अर्टिगा के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में डुअल एयरबैग, एबीएस टेक्नोलॉजी, ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। मारुति अर्टिगा का मार्केट में मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा मराजो से होता है। मारुति अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.03 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें