Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki dzire facelift and 5 new sedans to be launched in the coming months

खरीदनी है नई सेडान तो बजट का कर लीजिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 5 धांसू कार; जानिए पूरी डिटेल्स

भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी टॉप सेलिंग डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) के अपडेटेड वर्जन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 July 2024 03:11 PM
share Share

निकट भविष्य में नई सेडान कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, एसयूवी सेगमेंट के दबदबे के बीच अलग-अलग कंपनियां आने वाले दिनों में कई नई सेडान कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस लिस्ट में देश की सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर होंडा, स्कोडा और भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कार बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई शामिल है। अगर इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो बीते कुछ महीनो से लगातार मारुति सुजुकी डिजायर टॉप पोजीशन हासिल कर रही है। जबकि इस सेगमेंट में हुंडई वरना, होंडा अमेज और मारुति सुजुकी सियाज जैसी कारें खूब पॉपुलर हैं। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली 5 नई सेडान कारों के बारे में विस्तार से।

Maruti Suzuki Dzire Facelift

भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी टॉप सेलिंग डिजायर के अपडेटेड वर्जन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अपडेट मारुति सुजुकी डिजायर को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी में मारुति सुजुकी डिजायर को साल 2016 में लॉन्च किया था। कई मीडिया रिपोर्ट से दावा कर रहे हैं की अपकमिंग सेडन में नया Z-सीरीज 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर इंजन जोड़ा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:मारुति की इन 15 कारों पर कितना वेटिंग? जानिए अभी बुक करने पर कब मिलेगी डिलीवरी

Skoda Superb Facelift

भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर स्कोडा सुपर्ब को कंपनी आने वाले दिनों में अपडेट करने जा रही है। बता दें कि अपडेटेड स्कोडा सुपर्ब अगले साल भारत में CBU रूट के जरिए एंट्री करेगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग अपडेटेड स्कोडा सुपर्ब के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

Hyundai Verna N Line

भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया आने वाले दिनों में अपनी पॉपुलर सेडान वरना के N लाइन वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी ने न्यू जनरेशन हुंडई वरना को पिछले साल लॉन्च किया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पावरट्रेन के तौर पर N लाइन वेरिएंट में 1.5-लीटर का पेट्रोल दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! मारुति जिम्नी पर बढ़ गया कैश डिस्काउंट, अभी लेने पर लगभग ₹3 लाख बचेंगे

Hyundai Aura Facelift

हुंडई इंडिया आने वाले दिनों में अपनी पॉपुलर सेडान ऑरा के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई ऑरा को कंपनी ने साल 2019 में लॉन्च किया था। हुंडई ऑरा का मार्केट में मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज होता है। अपडेटेड हुंडई ऑरा में कई बदलाव किए जाएंगे। जबकि कार में मौजूदा 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन जारी रहेगा।

Honda Amaze Facelift

होंडा अपनी टॉप सेलिंग सेडान अमेज के अपडेटेड वर्जन को इस साल के अंत तक लांच करने की तैयारी कर रही है बता दें कि लास्ट टाइम होंडा अमेज को साल 2022 में अपडेट किया गया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपडेटेड होंडा अमेज एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव किया जाएगा। हालांकि, पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें