Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Cars Waiting Period in July 2024

मारुति की इन 15 माइलेज कारों पर कितना वेटिंग पीरियड? अभी बुक करने पर कब मिलेगी डिलीवरी? 1 क्लिक में फटाफट देखें डिटेल्स

मारुति सुजुकी के 15 माइलेज कारों पर वेटिंग पीरियड सामने आ गया है। अगर आप भी मारुति कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो नीचे एक क्लिक में इन कारों की डिलीवरी की डिटेल्स जान लीजिए।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Thu, 18 July 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत में सबसे लोकप्रिय कार कंपनी है। मारुति कारों की मांग मार्केट में सबसे ज्यादा है। इसके कारण कई मॉडल के लिए वेटिंग पीरियड भी लंबा हो गया है। अगर आप मारुति सुजुकी कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो पहले यह जान लेना जरूरी है कि आपको कितना इंतजार करना पड़ेगा। आइए नीचे दिए गए ग्राफ पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:पैसा लेकर खड़े हैं लोग, फिर भी नहीं मिल रही ये 7-सीटर कार; 20 हफ्ते हुआ वेटिंग
जुलाई 2024 में मारुति कारों का वेटिंग पीरियड
मॉडलनोटवेटिंग पीरियड
ऑल्टो K10ऑल वैरिएंट1-2 सप्ताह
टूर H1 (ऑल्टो K10 Comm)ऑल वैरिएंट2-3 सप्ताह
S-प्रेसोऑल वैरिएंट1-2 सप्ताह
सेलेरियोऑल वैरिएंट1-2 सप्ताह
टूर H2 (सेलेरियो Comm)ऑल वैरिएंट1-2 सप्ताह
वैगनआरऑल वैरिएंट1-2 सप्ताह
टूर H3 (वैगनआर Comm)ऑल वैरिएंट1-2 सप्ताह
इग्निसऑल वैरिएंट1-2 सप्ताह
स्विफ्टऑल वैरिएंट1-2 सप्ताह
डिजायरऑल वैरिएंट2-3 सप्ताह
टूर S (डिजायर Comm)ऑल वैरिएंट4-6 सप्ताह
बलेनोऑल वैरिएंट1-2 सप्ताह
जिम्नीऑल वैरिएंट1-2 सप्ताह
सियाजऑल वैरिएंट1-2 सप्ताह
फ्रोंक्सऑल वैरिएंट1-2 सप्ताह
ब्रेजाLXI पेट्रोल-MT1-5 सप्ताह
अन्य पेट्रोल-MT1-2 सप्ताह
LXI CNG28-30 सप्ताह
अन्य CNG3-4 सप्ताह
पेट्रोल-ऑटो8-10 सप्ताह
अर्टिगापेट्रोल-MT6-8 सप्ताह
CNG16-20 सप्ताह
ग्रैंड विटाराऑल वैरिएंट1-2 सप्ताह
XL6ऑल वैरिएंट1-2 सप्ताह
टूर M (अर्टिगा Comm)ऑल वैरिएंट28-30 सप्ताह
इकोऑल वैरिएंट1-2 सप्ताह
टूर V (इको Comm)ऑल वैरिएंट2-3 सप्ताह
इनविक्टो ऑल वैरिएंट10-12 सप्ताह

कुछ मॉडलों पर सिर्फ 1 महीने का वेटिंग

जैसा कि ऊपर दिए गए चार्ट में देखा जा सकता है कि कुछ मॉडलों पर जुलाई 2024 में 1 से 2 हफ्ते का वेटिंग चल रहा है। इनमें टूर H1 (Alto K10 Comm), एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो, टूर H2 (सेलेरियो Comm), स्विफ्ट, इग्निस, टूर H3 (वैगनआर Comm), ब्रेजा (अन्य पेट्रोल-MT), ईको, टूर V (ईको Comm), बलेनो, जिम्नी, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा और XL6 जैसे मॉडल शामिल हैं।

इन मॉडलों पर है ज्यादा वेटिंग पीरियड

इन कारों के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि ये ज्यादातर स्टॉक में उपलब्ध होती है। ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली कारों की बात करें तो इसमें ब्रेजा CNG और टूर S कॉमर्शियल डिजायर शामिल है, जिनके लिए कुछ हफ्तों का इंतजार करना पड़ सकता है।

अर्टिगा CNG का वेटिंग पीरियड लगभग 4 महीने है। टूर M (कॉमर्शियल अर्टिगा) और ब्रेजा LXI CNG का वेटिंग पीरियड 7 महीने से ज़्यादा है। वहीं, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारें ब्रेज़ा और अर्टिगा जैसी कारों के लिए 8-10 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है।

नोट- यह वेटिंग पीरियड देश के अलग-अलग शहरों में कम और ज्यादा भी हो सकता है। इसके अलावा यह चुने हुए मॉडल, कलर, इंजन, वैरिएंट, ट्रांसमिशन और स्थान के आधार पर बदल भी सकता है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! मारुति जिम्नी पर बढ़ गया कैश डिस्काउंट, अभी लेने पर लगभग ₹3 लाख बचेंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें