₹6.16 लाख की इस सस्ती कार से भी रूठे ग्राहक, बीते महीने मिले सिर्फ 90 खरीददार; 70% से ज्यादा घट गई बिक्री
भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से हैचबैक सेगमेंट की डिमांड जबरदस्त रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो, ऑल्टो से लेकर टाटा टियागो और हुंडई i20 जैसी कारों का दबदबा रहा है।
भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से हैचबैक सेगमेंट की डिमांड जबरदस्त रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो, ऑल्टो से लेकर टाटा टियागो और हुंडई i20 जैसी कारों का दबदबा रहा है। अगर बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने इसमें टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने इस दौरान 5.82 पर्सेंट की सालाना गिरावट के बावजूद भी 16,854 यूनिट कार की बिक्री की। दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में 16वें नंबर पर रही सिट्रोएन C3 (Citroen C3) को बिक्री में निराशा हाथ लगी। बता दें कि पिछले महीने सिट्रोएन C3 को सिर्फ 90 ग्राहक मिले। इस दौरान सिट्रोएन C3 की बिक्री में 72.81 पर्सेंट की बड़ी गिरावट देखने को मिली। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में सिट्रोएन C3 ने कुल 331 यूनिट कार की बिक्री की थी। आइए जानते हैं सिट्रोएन C3 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो सिट्रोएन C3 में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है जो 82bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110bhp की अधिकतम पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। ग्राहकों को कार में सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि सिट्रोएन C3 एक 5-सीटर हैचबैक कार है जिसका बूट स्पेस 315 लीटर है और मौजूदा समय में यह भारतीय ग्राहकों के लिए 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
10-इंच की स्क्रीन से लैस है कार
दूसरी ओर कार के केबिन में ग्राहकों को 10.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर साइड के लिए फास्ट चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में डुअल-फ्रंट एयरबैग और एबीएस टेक्नोलॉजी के साथ रियर पार्किंग सेंसर भी मौजूद है। मार्केट में सिट्रोएन C3 का मुकाबला मारुति सुजुकी वैगनआर, मारुति सिलेरियो और टाटा टियागो से होता है। बता दें कि भारतीय मार्केट में सिट्रोएन C3 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।