पैसा लेकर खड़े हैं लोग, फिर भी नहीं मिल रही ये 7-सीटर कार; 20 हफ्ते तक पहुंच गया इसका वेटिंग पीरियड
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की 7-सीटर अर्टिगा (Ertiga) का वेटिंग पीरियड 20 हफ्ते तक पहुंच गया है। लोग पैसा लेकर खड़े हैं, फिर भी ये 7-सीटर कार नहीं मिल रही है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है। कंपनी की 7-सीटर कार मारुति अर्टिगा अपने सेगमेंट में सब पर भारी है। जी हां, इंडियन मार्केट की 7-सीटर सेगमेंट मार्केट में इसका एकछत्र राज है। पिछले महीने जून 2024 में 7-सीटर मारुति अर्टिगा की 15,902 यूनिट सेल हुईं। मारुति अर्टिगा ने 10 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन, अभी तक मारुति अर्टिगा बुक करने वालों को काफी इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि अर्टिगा की ताबड़तोड़ बिक्री से इसका वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है। इसे खरीदने वाले ग्राहकों 20 सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
जुलाई 2024 में मारुति सुजुकी अर्टिगा का वेटिंग पीरियड | ||
मॉडल | नोट | वेटिंग पीरियड |
अर्टिगा (Ertiga) | पेट्रोल-MT | 6 से 8 सप्ताह |
CNG | 16 से 20 सप्ताह |
मारुति अर्टिगा का वेटिंग पीरियड
ऊपर दिए गए ग्राफ में देखा जा सकता है कि मारुति सुजुकी अर्टिगा के पेट्रोल-MT वैरिएंट पर जुलाई 2024 में 6 से 8 सप्ताह का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, अर्टिगा के सीएनजी वैरिएंट पर जुलाई 2024 में 16 से 20 सप्ताह का वेटिंग पीरियड चल रहा है। आइए जरा विस्तार से इस कार की डिटेल्स जानते हैं।
मारुति अर्टिगा के वैरिएंट्स और कीमत
मारुति अर्टिगा 4 वैरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है। सीएनजी किट का ऑप्शन इसके दो वैरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई में मिलता है। मारुति अर्टिगा कार की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 13.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
इसमें 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। यह इंजन 103ps पीएस की पावर और 136.8nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को ऑप्शन रखा गया है। इस एमपीवी कार के साथ सीएनजी किट भी मिलती है। सीएनजी किट के साथ यह इंजन 88ps की पावर और 121.5nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
मारुति अर्टिगा का माइलेज
मारुति अर्टिगा का माइलेज पेट्रोल मैनुअल के लिए 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल ऑटोमैटिक के लिए 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर और अर्टिगा सीएनजी के लिए 26.11 किलोमीटर प्रति लीटर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।