Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Brezza Waiting Period April 2024

मारुति की इस SUV को खरीदने की ऐसी मची होड़, वेटिंग पीरियड 7 महीने पहुंचा; कीमत सिर्फ 8.34 लाख रुपए

  • कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति ब्रेजा अपनी जड़ें मजबूत कर चुकी है। कई मौकों पर सेल्स के मामले में इसने टाटा नेक्सन को भी धूल चटाई है। यही वजह है कि ब्रेजा की डिमांड, प्रोडक्शन और सप्लाई में अंतर बढ़ता जा रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 April 2024 03:10 PM
share Share

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति ब्रेजा अपनी जड़ें मजबूत कर चुकी है। कई मौकों पर सेल्स के मामले में इसने टाटा नेक्सन को भी धूल चटाई है। यही वजह है कि ब्रेजा की डिमांड, प्रोडक्शन और सप्लाई में अंतर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते इसका वेटिंग पीरियड भी काफी लंबा हो गया है। आप इस SUV को इस महीने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसके वैरिएंट के हिसाब से वेटिंग भी पता होना चाहिए। खासकर इसके CNG वैरिएंट पर वेटिंग पीरियड बढ़कर 30 सप्ताह यानी 210 दिन या महीने तक पहुंच गया है। ब्रेजा का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू जैसे मॉडल से होता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपए है।

मारुति ब्रेजा वेटिंग पीरियड अप्रैल 2024
वैरिएंटट्रांसमिशनवेटिंग
LXIपेट्रोल MT12 से 14 सप्ताह
अन्यMT3 से 4 सप्ताह
LXICNG28 से 30 सप्ताह
अन्यCNG4 से 6 सप्ताह
सभीपेट्रोल AT8 से 10 सप्ताह

मारुति ब्रेजा के अप्रैल 2024 में चल रहे वेटिंग पीरियड की बात करें इसके LXI पेट्रोल MT वैरिएंट का वेटिंग पीरियड 12 से 14 सप्ताह तक है। वहीं, इसके पेट्रोल MT के अन्य वैरिएंट का वेटिंग पीरियड 3 से 4 सप्ताह तक है। LXI CNG का वेटिंग पीरियड 28 से 30 सप्ताह और अन्य CNG वैरिएंट पर 4 से 6 सप्ताह तक वेटिंग पीरियड है। इसके पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 8 से 10 सप्ताह तक है।

ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा। ब्रेजा को चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:7.51 लाख की ये SUV हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों को मिल रहा 1.26 लाख रुपए का फायदा

ब्रेजा में बलेनो के जैसा 360 डिग्री कैमरा दिया है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे। इससे कार पार्किंग में लगाने या रिवर्स करने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें:फुल टैंक कराके नेक्सन डीजल मॉडल को सड़क पर दौड़ाया, तो खुल गई माइलेज की पोल!

कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें