Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Nexon Diesel MT real world mileage tested

फुल टैंक कराके नेक्सन डीजल मॉडल को सड़क पर दौड़ाया, तो खुल गई कंपनी के दावे की पोल! बस इतना माइलेज ही दिया

  • टाटा मोटर्स के लिए नेक्सन पॉपुलर SUV है। ये देश के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की लिस्ट में नंबर-1 भी रह चुकी है। नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपए है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 April 2024 08:47 AM
share Share

टाटा मोटर्स के लिए नेक्सन पॉपुलर SUV है। ये देश के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की लिस्ट में नंबर-1 भी रह चुकी है। नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपए है। इसे 2 इंजन और 3 ट्रांसमिशन ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसके साथ, नेक्सन का इलेक्ट्रिक मॉडल भी आता है। हालांकि, हम यहां पर इसके ICE मॉडल की बात करेंगे। दरअसल, आप नेक्सन के डीजल मैुनअल ट्रांसमिशन (MT) मॉडल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब इसका माइलेज आपको जरूर जान लेना चाहिए। पेट्रोल की तुलना में डीजल इंजन का माइलेज बेहतर होता है, लेकिन ये कितना है, हम इसी की बात करने वाले हैं।

नेक्सन में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 113bhp का पावर और 260Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या AMT यूनिट से जोड़ा गया है। ये आगे के व्हील को पावर देता है। कंपनी का दावा है कि इसका डीजल MT वैरिएंट 23.23 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस दावे में कितनी सच्चाई है इसकी टेस्टिंग करने के बाद रिजल्ट सामने आया।

ये भी पढ़ें:नई स्विफ्ट बिगाड़ सकती है टाटा पंच की सेल्स! बेस वैरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग

कारवाले ने नेक्सन डीजल MT के माइलेज का रियल वर्ल्ड टेस्ट किया तो इसने 14.04 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया, जबकि MID इंडिकेटर में ये 14 किमी प्रति लीटर दिख रहा था। इसी तरह, हाईवे का माइलेज 21.18 किमी प्रति लीटर था, जबकि MID 24.10 किमी प्रति लीटर दिखा रहा था। इन आंकड़ों का औसत 15.82 किमी प्रति लीटर रहा। नेक्सन के डीजल MT में 44 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसे फुल कराने के बाद इस SUV ने कुल 696 Km का सफर तय किया।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में आया

नेक्सन फेसलिफ्ट का डिजाइन कर्व और हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से काफी मिलता है। इसमें ट्रेपेजॉइडल हाउसिंग में रखे गए हेडलाइट्स के साथ एक स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप मिलता है। टॉप वैरिएंट पर सीक्वेशंनल LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दिए हैं, जो एक पतली ऊपरी ग्रिल पर टाटा मोटर्स का लोगो से जुड़े हैं। बम्पर के निचले आधे हिस्से में एक मोटी पट्टी दी है जिस पर नंबर प्लेट मिलेगी। इसमें 16-इंच के एलॉय व्हील के लिए एक नया डिजाइन और एक नई एक्सेंट लाइन है जो अब एक कंट्रास्ट कलर में हाइलाइट नहीं है।

ये भी पढ़ें:बजाज EV मार्केट में करेगी बड़ा धमाका! मई में लाएगी सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

नेक्सन फेसलिफ्ट में अब टेल-लाइट्स को जोड़ने वाली एक पूरी-चौड़ाई वाली LED लाइट बार मिलती है। रिवर्स लाइट को अब बम्पर पर ले जाया गया है। डायमेंशन के लिहाज से SUV में ज्यादा चेंजेस नहीं हुए हैं। इसकी लंबाई और ऊंचाई क्रमशः 2mm और 14mm बढ़ गई हैं। जबकि चौड़ाई 7mm कम हो गई है। व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस क्रमशः 2,498mm और 208mm समान हैं। टाटा मोटर्स ने बूट स्पेस भी 32 लीटर बढ़ा दिया है। अब इसमें 382 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें