Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Fronx CSD Price Vs Ex Showroom Price Comparison

मारुति की ये SUV हो गई टैक्स फ्री! शोरूम कीमत 7.51 लाख, लेकिन अभी 1.26 लाख रुपए बच जाएंगे; देखें GST फ्री लिस्ट

  • मारुति सुजुकी की पॉपुलर SUV फ्रोंक्स को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। CSD पर इस कार पर 28% की बजाय सिर्फ 14% ही टैक्स लगता है। यहां पर इसके कुल 5 ट्रिम मिलेंगे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 April 2024 12:14 PM
share Share

मारुति सुजुकी की पॉपुलर SUV फ्रोंक्स को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। CSD पर इस कार पर 28% की बजाय सिर्फ 14% ही टैक्स लगता है। यहां पर इसके कुल 5 ट्रिम मिलेंगे। इसमें नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल, नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक और टर्बो पेट्रोल शामिल हैं। फ्रोंक्स के सिग्मा वैरिएंट की शोरूम पर कीमत 7,51,500 रुपए है। जबिक CSD पर इसकी कीमत 6,51,665 रुपए है। यानी इस पर टैक्स के 99,835 रुपए कम लगेंगे। इस तरह वैरिएंट के हिसाब से फ्रोंक्स पर टैक्स 1,26,540 रुपए बचाए जा सकते हैं।

मारुति फ्रोंक्स कीमत शोरूम Vs CSD
1.2-लीटर नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
Sigma₹7,51,500₹6,51,665₹99,835
Delta₹8,37,500₹7,26,223₹1,11,277
Delta Plus₹8,77,500₹7,62,464₹1,15,036
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
Delta Plus₹9,72,500₹8,45,960₹1,26,540
1.2-लीटर नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
Delta Plus₹9,27,500₹8,07,330₹1,20,170

फ्रोंक्स के 1.2-लीटर नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल के सिग्मा वैरिएंट पर टैक्स के 99,835 रुपए, डेल्टा पर टैक्स के 1,11,277 रुपए, डेल्टा प्लस पर टैक्स के 1,15,036 रुपए बचेंगे। इसी तरह, इसके 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल के डेल्टा प्लस पर टैक्स के 1,26,540 रुपए बच सकते हैं। इसी तरह, 1.2-लीटर नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक के डेल्टा प्लस वैरिएंट पर टैक्स के 1,20,170 रुपए बचेंगे।

मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

ये भी पढ़ें:1Kg CNG में एक्सटर ने तोड़ दिया माइलेज का रिकॉर्ड! AC चलाने के बाद इतने KM दौड़ी

फ्रोंक्स के फीचर्स के बात की जाए तो हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें:फुल टैंक कराके नेक्सन डीजल मॉडल को सड़क पर दौड़ाया, तो खुल गई माइलेज की पोल!

सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें