Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki brezza records monthly sales of over 19000 suv in august 2024

मारुति की इस SUV ने तोड़ दिया बिक्री का सारा रिकॉर्ड, 31 दिन में बेच डाली 19000 से ज्यादा कार; कीमत ₹8.34 लाख

मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) में ग्राहकों को 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, एंबिएंट लाइट, वायरलेस फोन चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 10:22 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ समय से एसयूवी सेगमेंट के कारों को खरीदने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की राही। अगर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 की बात करें तो मारुति सुजुकी की एक एसयूवी ने बिक्री में तहलका मचा दिया। यह एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) है जिसने लॉन्च होने के बाद अब तक की सबसे ज्यादा मंथली बिक्री हासिल की। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, मारुति सुजुकी ब्रेजा ने बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में कुल 19,190 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। 

भारत में 10 लाख यूनिट बिक चुकी है ब्रेजा

बता दें कि कंपनी अब तक मारुति सुजुकी ब्रेजा की भारत में 10 लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री कर चुकी है। मारुति सुजुकी ब्रेजा ने FY2022 में कुल 1,13,751 यूनिट, FY2023 में 1,45,665 यूनिट और FY2024 में कुल 1,69,897 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है। जबकि FY2025 के अप्रैल-अगस्त महीने के दौरान मारुति सुजुकी ब्रेजा ने कुल 78,337 यूनिट कार की बिक्री की है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी ब्रेजा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:लोग बंद आंखों से खरीद रहे ₹7.99 लाख की ये SUV, इसकी बदौलत कंपनी की सेल 17% बढ़ी

दमदार इंजन से लैस है मारुति सुजुकी ब्रेजा

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी ब्रेजा में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 101bhp की अधिकतम पावर और 136Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा, मारुति ब्रेजा में पावरट्रेन के तौर पर सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है। सीएनजी पावरट्रेन मे 88bhp की अधिकतम पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। कार का सीएनजी पावरट्रेन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें:जिस धांसू SUV का दीवाना है पूरा देश, उस कंपनी की बिक्री में भी आई गिरावट

इतनी है एसयूवी की कीमत

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा में ग्राहकों को 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर साउंडबॉक्स, सनरूफ, एंबिएंट लाइट, वायरलेस फोन चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। मार्केट में मारुति सुजुकी ब्रेजा का मुकाबला किया सोनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV 3X0 जैसी एसयूवी से होता है। मारुति ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.14 लाख रुपये तक जाती है।

(फोटो क्रेडिट- X)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें