नहीं थम रही डिमांड! लोग बंद आंखों से खरीद रहे ₹7.99 लाख की ये SUV, इसकी बदौलत कंपनी की सेल अचानक 17% से ज्यादा बढ़ी
किआ सोनेट की डिमांड नहीं थम रही है। लोग बंद आंखों से 7.99 लाख की सोनेट SUV को खरीद रहे हैं। इसकी बदौलत कंपनी की सेल अचानक 17% से ज्यादा बढ़ गई है।
किया इंडिया ने रविवार को घोषणा की कि ऑटोमेकर ने अगस्त में 17.19 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की है। दक्षिण कोरियाई ऑटो दिग्गज ने दावा किया है कि किया सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी देश में कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले पैसेंजर व्हीकल में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बन गया है। ऑटोमेकर ने आगे कहा कि उसने पिछले महीने भारतीय बाजार में 22,523 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री की, जो एक साल पहले के इसी महीने में बेचे गए 19,219 यूनिट्स की तुलना में 17.19 प्रतिशत की साल-दर-साल बिक्री वृद्धि दर्ज की।
किआ कारों की बिक्री
किआ सोनेट ने अगस्त 2024 में 10,073 यूनिट्स दर्ज करने का दावा किया है, जो ब्रांड का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है। सेल्टोस, जो भारत में किआ की पहली कार थी, उसने 6,536 यूनिट्स की बिक्री का दावा किया है, जबकि कैरेंस और ईवी6 ने क्रमशः 5,881 यूनिट्स और 33 यूनिट्स सेल की है। किया इंडिया ने यह भी दावा किया कि उसने इस साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल 2,604 कारों का निर्यात किया है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने क्या कहा?
इस बिक्री प्रदर्शन पर बोलते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरदीप सिंह ब्रार ने कहा कि किआ की बिक्री सफलता कंपनी की उत्पादों के रणनीति का प्रमाण है। कोरियाई ऑटोमेकर ने इस बिक्री वृद्धि के लिए नई किआ सोनेट की अपील को जिम्मेदार ठहराया है। फीचर लोडेड न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी ने अपील को बढ़ा दिया है।
किआ जल्द लॉन्च करेगी नई कार
इस बीच किया इंडिया भारत के बाजार में ईवी9 और नई कार्निवाल एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। किया का यह भी दावा है कि उसने देश के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी पीवी स्पेस में प्रवेश करने के बाद 59 महीनों के भीतर 10 लाख यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री का माइलस्टोन हासिल कर लिया है। इन कारों के साथ कार निर्माता का लक्ष्य भारत के पैसेंजर व्हीकल मार्केट में अपनी बाजार हिस्सेदारी और बढ़ाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।