जिस धांसू SUV का दीवाना है पूरा देश, उस कंपनी की बिक्री में भी आई गिरावट; फिर भी 31 दिन में 63,175 कारें कर दी सेल
अगस्त 2024 में हुंडई की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल जानते हैं।
अगस्त 2024 के लिए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। कुल बिक्री 63,175 यूनिट तक पहुंच गई है, जिसमें से 49,525 यूनिट भारतीय बाजार में बेची गईं और 13,650 यूनिट्स का निर्यात किया गया। ये आंकड़े हुंडई की वर्तमान बाजार रणनीति को दर्शाते हैं, जो घरेलू सेगमेंट पर भारी ध्यान केंद्रित कर रही है, जो कुल बिक्री का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
अगस्त 2024 की बिक्री हुंडई के लिए अगस्त 2023 की तुलना में साल-दर-साल गिरावट देखी गई। अगस्त 2023 में कुल बिक्री 71,435 यूनिट थी, जो 8,260 यूनिट्स या 11.56 प्रतिशत की कमी को दर्शाती है। घरेलू बिक्री में 4,305 यूनिट्स की कमी आई, जो 8.00 प्रतिशत के बदलाव के बराबर है। निर्यात बिक्री में एक तेज गिरावट देखी गई, जो 3,955 यूनिट की कमी थी, जो 22.47 प्रतिशत की कमी को दर्शाती है।
हुंडई की बिक्री
2024 के लिए जनवरी से अगस्त तक की कुल बिक्री 5,13,510 यूनिट तक पहुंच गई, जिसमें से घरेलू बिक्री 4,08,310 यूनिट और निर्यात 1,05,200 यूनिट के लिए है। 2023 में इसी अवधि की तुलना में ये आंकड़े 2.06 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दिखाते हैं। घरेलू बिक्री में 1.94 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि निर्यात बिक्री में 2.51 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। आंकड़े बताते हैं कि अगस्त में गिरावट के बावजूद सालाना आधार पर प्रदर्शन स्थिर बना हुआ है।
हुंडई की एसयूवी घरेलू बिक्री में 66.8 प्रतिशत योगदान दे रही है। क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसे प्रमुख मॉडलों ने इस बाजार हिस्सेदारी को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारत में एसयूवी की लोकप्रियता मजबूत बनी हुई है।
जुलाई से अगस्त 2024 तक घरेलू बिक्री में मामूली वृद्धि
महीने दर महीने घरेलू बिक्री में जुलाई 2024 से अगस्त 2024 तक मामूली सुधार देखा गया। जुलाई 2024 में घरेलू बिक्री 49,013 यूनिट पर दर्ज की गई थी, जबकि अगस्त 2024 में 49,525 यूनिट में वृद्धि हुई, जो 1.04 प्रतिशत की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करती है।
आपको बता दें कि कंपनी नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें हुंडई अल्काजार, एक 6 और 7-सीटर एसयूवी शामिल है। 2024 का त्योहारी सीजन डिमांड को बढ़ावा देने की उम्मीद है। हुंडई का लक्ष्य इस समय का लाभ उठाकर बाजार की मजबूत प्रतिक्रिया प्राप्त करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।