मारुति की इस SUV पर ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक, पीछे छूट गए नेक्सन, पंच, सोनेट; बिक्री में शान से बनी नंबर-1
मारुति सुजुकी ब्रेजा ने बीते महीने 2 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,322 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी सितंबर, 2023 में मारुति ब्रेजा को कुल 15,001 ग्राहक मिले थे।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी (SUV) सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। अगर बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में हुई बिक्री की बात करें तो इसमें हुंडई क्रेटा ने टॉप पोजीशन हासिल किया। हालांकि, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो इसमें मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) सबसे आगे रही। मारुति सुजुकी ब्रेजा ने बीते महीने 2 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,322 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी सितंबर, 2023 में मारुति ब्रेजा को कुल 15,001 ग्राहक मिले थे। आइए जानते हैं बीते महीने 8 सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से।
25 पर्सेंट घट गई टाटा नेक्सन की बिक्री
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने इस दौरान 21 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 13,874 यूनिट एसयूवी की डिग्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी सितंबर, 2023 में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को कुल 11,455 नए ग्राहक मिले थे। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टाटा पंच रही। टाटा पंच ने बीते महीने 5 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 13,711 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टाटा नेक्सन रही। टाटा नेक्सन ने बीते महीने 25 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 11,470 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।
100 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ गई किया सोनेट की बिक्री
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर किया सोनेट रही। किया सोनेट ने बीते महीने 107 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 10,335 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर हुंडई वेन्यू रही। हुंडई वेन्यू ने बीते महीने 16 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 10,259 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर महिंद्रा XUV 3X0 रही। महिंद्रा XUV 3X0 ने बीते महीने 81 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,000 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई एक्सटर रही। हुंडई एक्सटर ने बीते महीने 20 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 6,908 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।