Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Grand Vitara Dominion Edition Launched check all details

नए अवतार में आई मारुति की ग्रैंड विटारा SUV, कंपनी ने लॉन्च किया ये धांसू एडिशन

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के डोमिनियन एडिशन (Dominion Edition) को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का फ्रेश एडिशन है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 09:48 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय कार बाजार में त्योहारों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। कार कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स दे रही हैं। मारुति सुजुकी भी इस ट्रेंड से पीछे नहीं है। इसी बीच जापानी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड विटारा का डोमिनियन एडिशन लॉन्च किया है। इस नए एडिशन में आपको स्टाइलिश अपग्रेड्स मिलेंगे, लेकिन कीमत वही रहेगी। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि आखिर ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन में क्या खास होगा।

ये भी पढ़ें:मारुति के इन 3 मॉडल दिखा Flop Show! एक की तो बस 312 यूनिट ही बिकीं

गजब का स्टाइल अपग्रेड

स्टाइलिश अपग्रेड्स की बात करें तो इस एडिशन में आपको मारुति सुजुकी द्वारा चुनिंदा एक्सेसरीज मिलेंगी, जो कार के लुक को और भी आकर्षक बनाएंगी।

कोई अतिरिक्त लागत नहीं

डोमिनियन एडिशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा। आप जिस वैरिएंट की कीमत चुका रहे हैं, उसी में आपको ये एक्सेसरीज मिल जाएंगी।

डीलर-फिटेड एक्सेसरीज किट प्राइस

यह एक लिमिटेड मॉडल एसयूवी होगी। यह पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन में उपलब्ध होगी। दोनों पावरट्रेन अल्फा, जेटा और डेल्टा वैरिएंट में उपलब्ध होंगे। डोमिनियन वैरिएंट डीलर-फिटेड एक्सेसरीज किट के रूप में उपलब्ध है और इसकी कीमत अल्फा ट्रिम के लिए 52,999 रुपये है। ज़ेटा ट्रिम के लिए 49,999 रुपये और डेल्टा ट्रिम लेवल के लिए 48599 रुपये होगी। ऑटोमेकर ने यह खुलासा नहीं किया है कि इसमें डीलर का शुल्क लगेगा या नहीं। इसकी कीमत स्थान-दर-स्थान के हिसाब से अलग हो सकती है।

इस पैकेज में आपको कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर पार्ट के लिए कई स्टाइलिश एक्सेसरीज मिलेंगी। जैसे कि इसमें 3D मैट्स, प्रीमियम सीट अपहोल्स्ट्री और अन्य खास फीचर्स होंगे।

ये भी पढ़ें:टाटा पंच या मारुति ब्रेजा नहीं, बल्कि इस बार इस SUV ने मार ली बाजी

मारुति ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। इसकी लोकप्रियता के पीछे कई कारण हैं। इसमें स्टाइलिश डिजाइन, फीचर-रिच केबिन, कई पावरट्रेन विकल्प, AWD ऑप्शन (सिर्फ हाइब्रिड वैरिएंट में) के साथ उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें