Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Alto, Celerio and S Presso Dream Edition Rs. 4.99 Lakh

कार का सपना होगा पूरा: मारुति ऑल्टो K10, सेलेरियो, एस-प्रेसो के ड्रीम एडिशन ला रही; सभी की कीमत 4.99 लाख

  • मारुति सुजुकी इंडिया हैचबैक सेगमेंट में सालों से देश की नंबर-1 कंपनी है। कंपनी की 3 से 4 हैचबैक हमेशा टॉप-10 कारों की लिस्ट में रहती हैं। इसमें स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो, ऑल्टो जैसे मॉडल शामिल रहते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 June 2024 04:45 PM
share Share

मारुति सुजुकी इंडिया हैचबैक सेगमेंट में सालों से देश की नंबर-1 कंपनी है। कंपनी की 3 से 4 हैचबैक हमेशा टॉप-10 कारों की लिस्ट में रहती हैं। इसमें स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो, ऑल्टो जैसे मॉडल शामिल रहते हैं। ऐसे में कंपनी खुद को इस सेगमेंट ज्यादा मजबूत करने के लिए अपनी तीन एंट्री लेवल हैचबैक की ड्रीम एडिशन को लॉन्च करने वाली है। मारुति की इस लिस्ट में ऑल्टो K10, एस-प्रेसो और सेलेरियो के ड्रीम एडिशन शामिल होंगे। खास बात ये है कि ये सभी मॉडल इस सप्ताह के आखिर तक मार्केट में एंट्री करने वाले हैं। इन तीनों मॉडल की कीमत 4.99 लाख रुपए होगी। वहीं, इसकी सेल्स लिमिटेड टाइम के लिए की जाएगी।

माना जा रहा है कि इन कारों में रिवर्स पार्किंग सेंसर, कैमरा, इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। इसने फीचर्स का खुलासा आने वाले दिनों में हो जाएगा। कंपनी ने इनकी बुकिंग शुरू कर दी है। जो भी ग्राहक इन्हें खरीदना चाहते हैं वो डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, पार्थो बनर्जी ने कहा कि कई जगहों पर, RTO रजिस्ट्रेशन फीस 5 लाख रुपए पर बदल जाता है, इसलिए हमने इसकी कीमत 4.99 लाख रुपए तय की है।

ये भी पढ़ें:भारत में हिट हो गई ये 7-सीटर, 1.50 लाख लोगों ने अर्टिगा को छोड़ इसे खरीदा

ऑल्टो K10, सेलेरियो और एस-प्रेसो ड्रीम एडिशन में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 66 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ये सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाएंगे। इस घोषणा के साथ ही कंपनी ने अपनी ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) प्रोडक्ट लाइन पर 5000 रुपए की कटौती का भी एलान किया है। क्योंकि सभी की कीमत 4.99 लाख रुपए होगी, ऐसे में इनके फीचर्स में कुछ चेंजेस देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:आज से कार से सफर करना हुआ महंगा, टोल टैक्स में इतने रुपए का हुआ इजाफा

मई में घट गई कंपनी की बिक्री
मारुति की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, एक्सपोर्ट में गिरावट के चलते मई 2024 में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री में गिरावट आई है। कंपनी कुल बिक्री में सालाना आधार पर 2% की गिरावट आई है। मई 2023 में उसने 1.78 लाख यूनिट बेची थीं, जो मई 2024 में घटकर 1.74 लाख यूनिट हो गई। इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 4% बढ़कर 1.57 लाख यूनिट हो गई, जो मई 2023 में 1.51 लाख यूनिट थी। जबकि, निर्यात सालाना आधार पर 34% घटकर 17,367 यूनिट रह गया, जो मई 2023 में 26,477 यूनिट था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें