Hindi Newsऑटो न्यूज़NHAI increases toll fees on expressways by 5 Percent starting Monday

कार से सफर हुआ महंगा, आज से टोल टैक्स के इतने रुपए ज्यादा लगेंगे; शहर से बाहर जा रहे तब जान लो नई कीमतें

  • आज से सफर करना महंगा हो गया है। दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने आज से देशभर में टोल टैक्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अब लोगों को 5% तक ज्यादा टोल चुकाना होगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 June 2024 08:37 AM
share Share

आज से सफर करना महंगा हो गया है। दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने आज से देशभर में टोल टैक्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अब लोगों को 5% तक ज्यादा टोल चुकाना होगा। इसका असर कार, बस सभी पर होगा। ऐसे में आपका सफर महंगा हो जाएगा। हाईवे यूजर फीस को सालाना संशोधन के तहत पहले 1 अप्रैल से लागू होना थी, लेकिन चुनाव के चलते इसे टाल दिया गया था। ऐसे में आप हाईवे पर सफर कर रहे हैं तब अपना फास्टैग के लिए बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस रखें।

NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि नई दरें 3 जून, 2024 से लागू हो रही हैं। टोल फीस को हर साल संशोधित किया जाता है, जो होलसेल प्राइस इंडेक्स के आधार पर मुद्रास्फीति में परिवर्तन से जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे नेटवर्क पर लगभग 855 यूजर फीस बेस्ड प्लाजा हैं, जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008 के अनुसार यूजर फीस ली जाती है। इनमें से लगभग 675 पब्लिक फंडेड हैं और 180 रियायतकर्ताओं द्वारा ऑपरेट किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें:अल्ट्रोज रेसर की बुकिंग शुरू, इसे 3 वैरिएंट में खरीद पाएंगे; देखें सभी के फीचर्स

रॉयटर्स के मुताबिक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार यानी 3 जून 2024 से टोल दरों में 3 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि चुनावों के दौरान उपयोगकर्ता शुल्क (टोल) दरों में संशोधन को टाल दिया गया था, लेकिन अब चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो गई है। ऐसे में नई दरें 3 जून से देश भर में लागू हो जाएंगी। टोल टैक्स ऐसी फीस है जो वाहन चालकों को कुछ इंटरस्टेट एक्सप्रेस वे, नेशनल और स्टेट हाईवे को पार करते समय देना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों के लिए बुरी तरह तरस रही ये कार, मई में सिर्फ 15 लोगों ने खरीदा

NHAI द्वारा बढ़ाए गए टोल टैक्स की कीमतों के बाद आप पर कितना असर होगा, इस बात को ऐसा समझ सकते हैं कि मान लीजिए भोपाल से दिल्ली तक का सफर करते हैं। तब इस रूट पर आपको करीब 14 टोल टैक्स पार करने होंगे। इस दौरान आपको 1220 रुपए के टोल लगेंगे। क्योंकि आज से नई कीमतें लागू हो गई हैं तब आपको इसमें 61 रुपए ज्यादा होने होंगे। यानी भोपाल से दिल्ली जाने और दिल्ली से भोपाल आने के दौरान 122 रुपए एक्सट्रा लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें