भारतीय बाजार में सुपरहिट हो गई ये 7-सीटर कार, 1.50 लाख लोगों ने अर्टिगा को छोड़ इसे खरीद डाला; कीमत बस इतनी
- भारतीय बाजार में किआ की 7-सीटर कैरेंस काफी लोकप्रिय हो चुकी है। इस कार के सेल्स के आंकड़ों को इस तरह भी समझा जा सकता है कि इसकी अब तक भारत में 1.50 लाख यूनिट बिकी चुकी हैं।
भारतीय बाजार में किआ की 7-सीटर कैरेंस काफी लोकप्रिय हो चुकी है। इस कार के सेल्स के आंकड़ों को इस तरह भी समझा जा सकता है कि इसकी अब तक भारत में 1.50 लाख यूनिट बिकी चुकी हैं। खास बात ये है कि इन सभी यूनिट को भारत के प्लांट में ही तैयार किया गया है। कैरेंस को इस उपलब्धि तक पहुंचने में सिर्फ 27 महीने का वक्त लगा। कैरेंस के प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे 5 वैरिएंट आते हैं। इसमें 50% ग्राहक मिड और टॉप वैरिएंट खरीद रहे हैं। इसकी शुरुआती कीमत 10.52 लाख रुपए हैं।
किआ इंडिया अपने अनंतपुर प्लांट से इसका प्रोडक्शन कर रही है। कंपनी ने इसकी 1.2 मिलियन (12 लाख) से ज्यादा यूनिट डिस्पैच कर ली हैं। इनमें घरेलू बाजारों में 9.6 लाख यूनिट और एक्सपोर्ट के मामले में 2.5 लाख से अधिक यूनिट शामिल हैं। कंपनी जल्द ही कैरेंस को अपडेट करने का प्लान भी बना रही है। भारतीय बाजार में ये सोनेट और सेल्टोस के बाद किआ की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई। यहां इसका सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा और मारुति XL6 से होता है। मई में कैरेंस की 5,316 यूनिट और अप्रैल में 5,328 यूनिट बिकी थीं।
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के इंजन ऑप्शन
किआ ने कैरेंस फेसलिफ्ट में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट के साथ एक नया 1.5-लीटर डीजल इंजन जोड़ा है। इससे कंपनी को सभी ट्रिम्स में 9 नए वैरिएंट लाने में मदद मिली है। नया U2 1.5 VGT डीजल मैनुअल ऑप्शन 6 और 7 सीट कॉन्फिगरेशन दोनों में उपलब्ध होगा। कंपनी कैरेंस को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश करती थी, जिसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल यूनिट शामिल थी। किआ ने नए U2 1.5 VGT डीजल इंजन का पावर आउटपुट शेयर नहीं किए हैं। मौजूदा 1.5-लीटर डीजल यूनिट 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। ये इंजन 113bhp की पावर और 250nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के फीचर्स
किआ ने कैरेंस एक्स-लाइन में 7-सीट कॉन्फिगरेशन भी जोड़ा है, जो पहले केवल 6 सीटों के साथ बेचा जाता था। कैरेंस एक्स-लाइन के साथ पेश किया गया चार्जर अब नए 180W चार्जर के साथ अधिक पावरफुल है, जो पुराने 120W चार्जर की जगह लेता है। यह फीचर अब कार के सभी वैरिएंट में मानक है। किआ ने अन्य वैरिएंट्स में और भी फीचर्स जोड़े हैं। प्रेस्टीज+ (ओ) ट्रिम, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स दोनों के साथ उपलब्ध है। इसमें सनरूफ, एलईडी मैप लैंप और रूम लैंप मिलता है। प्रेस्टीज (O) ट्रिम 6 सीटों और 7 सीट कॉन्फ़िगरेशन दोनों के साथ आता है। इसमें लेदरेट-लिपटे गियर नॉब, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट कीज, LED रियर कॉम्बिनेशन लैंप, LED DRLs और पोजिशनिंग लैंप है। प्रीमियम (O) ट्रिम में बिना चाबी वाली एंट्री, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील्स पर माउंटेड कंट्रोल, शार्क फिन एंटीना, बर्गलर अलार्म जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।