Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti S Presso Discount Up To Rs 52000 in September 2024

Limited Offers... 32Km के माइलेज वाली इस सस्ती कार पर आया ₹52000 का डिस्काउंट, कीमत सिर्फ 4.27 लाख

  • मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी सितंबर में अपनी माइक्रो SUV कही जाने वाली कार एस-प्रेसो पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। इस महीने एस-प्रेसो के मैनुअल ट्रांसमिशन पर 30 हजार का कैश डिस्काउंट और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 35 हजार का कैश डिस्काउंट मिलेगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 03:42 AM
share Share

मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी सितंबर में अपनी माइक्रो SUV कही जाने वाली कार एस-प्रेसो पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। इस महीने एस-प्रेसो के मैनुअल ट्रांसमिशन पर 30 हजार का कैश डिस्काउंट और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 35 हजार का कैश डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, किसी भी वैरिएंट पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसके साथ, ग्राहकों को 2000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी मिलेगा। इस तरह ग्राहकों को इस कार पर मैक्सिमम 52 हजार रुपए तक का फायदा मिलेगा। बता दें कि पिछले महीने यानी अगस्त में एस-प्रेसो की 2,102 यूनिट बिकीं।

मारुति एस-प्रेसो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 68PS की पावर और 89NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड भी है, जबकि 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। इस इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है। सीएनजी मोड में यह इंजन 56.69PS की पावर और 82.1NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़े:चल गया टाटा कर्व EV का जादू... सिर्फ 9 दिन के अंदर ही इतने लोगों के घर पहुंच गई

मारुति एस प्रेसो के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एप्पल कारप्ले और एंड्राएड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो और की-लेस एंट्री स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और केबिन में एयर फिल्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़े:आखिर कितनी हो सकती है स्विफ्ट CNG की कीमत? यहां देखें वैरिएंट वाइज लिस्ट

मारुति एस प्रेसो के माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज 24kmpl, पेट्रोल MT का माइलेज 24.76kmpl और सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 32.73km/kg है। बता दें कि कंपनी इस महीने एस-प्रेसो पर 61,000 रुपए तक का डिस्काउंट भी दे रही है। ये डिस्काउंट इसके सभी वैरिएंट पर मिल रहा है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.27 लाख रुपए है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें