Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Maruti Suzuki Swift CNG Expected Price

इतनी हो सकती है स्विफ्ट CNG की कीमत? बना रहे खरीदने का मन, तो ये लिस्ट देखे लें; 12 सितंबर को होगी लॉन्च

  • मारुति सुजुकी इंडिया अपनी 4th जेन स्विफ्ट का CNG मॉडल 12 सितंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी इसमें नया CNG इंजन इस्तेमाल कर सकती है। उम्मीद है कि नए इंजन से इसका माइलेज भी बढ़ सकता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 08:31 AM
share Share

मारुति सुजुकी इंडिया अपनी 4th जेन स्विफ्ट का CNG मॉडल 12 सितंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी इसमें नया CNG इंजन इस्तेमाल कर सकती है। उम्मीद है कि नए इंजन से इसका माइलेज भी बढ़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका माइलेज 30 से 32Km/Kg तक हो सकता है। न्यू स्विफ्ट को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अगस्त में इसकी 12,844 यूनिट बिकीं। CNG मॉडल आने से इसकी सेल्स में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब इसकी अनुमानित कीमतों के बारे में भी जान लीजिए। दरअसल, v3cars ने इसकी कीमतें जारी की हैं।

न्यू मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG अनुमानित कीमतें
वैरिएंटपेट्रोल-MTCNG-MTअंतर
VXIRs. 7,29,500Rs. 8,19,500Rs. 90,000
VXI (O)Rs. 7,56,500Rs. 8,46,500Rs. 90,000
ZXIRs. 8,29,500Rs. 9,19,500Rs. 90,000

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी स्विफ्ट CNG को 3 वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इसमें VXI, VXI (O) और ZXI शामिल होंगे। वहीं, VXI की शुरुआती कीमत 8,19,500 रुपए हो सकती है। VXI के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 7,29,500 रुपए है। यानी दोनों के बीच करीब 90 हजार रुपए का अंतर होगा। स्विफ्ट CNG के सभी 3 वैरिएंट पेट्रोल वैरिएंट की तुलना में 90 हजार रुपए महंगे होंगे। आमतौर पर कंपनी के किसी भी मॉडल के पेट्रोल और CNG वैरिएंट करीब 90 हजार रुपए का अंतर देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें:हुंडई वेन्यू का नया एंट्री लेवल वैरिएंट लॉन्च; सनरूफ के साथ 6 एयरबैग भी मिलेंगे

न्यू स्विफ्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

कंपनी ने न्यू जेन स्विफ्ट में एकदन नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड Z-सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। यह 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसने 4-सिलेंडर K-सीरीज यूनिट को रिप्लेस किया है। नए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, नए इंजन के साथ लॉन्‍च होने वाली यह कंपनी की पहली CNG कार होगी।

पेट्रोल इंजन के मुकाबले CNG इंजन के पावरट्रेन का पावर और टॉर्क कम रहेगा, लेकिन माइलेज के आंकड़े बहुत बेहतरीन होंगे। स्विफ्ट के CNG वैरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलने की उम्मीद है। जहां तक माइलेज की बात है तो न्यू स्विफ्ट एक लीटर में करीब 24.80kpl का माइलेज देती है। इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 25.75kpl का माइलेज देगा है। वहीं, CNG का माइलेज 32km/kg तक हो सकता है।

ये भी पढ़ें:ब्रेजा पर आया इतने हजार का डिस्काउंट; पिछले महीने क्रेटा, पंच को पछाड़ बनी No-1

न्‍यू स्विफ्ट के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट स्टैंडर्ड तौर पर दिए हैं। इसे 5 वैरिएंट LXi, VXi, ZXi, ZXi प्लस और ZXI प्लस DT में खरीद सकते हैं। ये पुराने मॉडल की तुलना में 15mm लंबी और 30mm ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,450mm है। इसमें 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें सिजलिंग रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें