सीधे ₹1.60 लाख की बचत, मारुति की इस धाकड़ हाइब्रिड SUV पर आया बंपर डिस्काउंट
मारुति की ग्रैंड विटारा पर कंपनी बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। नवंबर 2024 में इस हाइब्रिड कार को लेने वालों के सीधे 1.60 लाख रुपये तक बच सकते हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
नवंबर 2024 में मारुति सुजुकी के नेक्सा मॉडल्स पर अभी डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें ग्रैंड विटारा जैसी हाइब्रिड एसयूवी भी शामिल हैं। स्टॉक खत्म करने के चक्कर में कंपनी ने इसके डिस्काउंट और ऑफर में मामूली बढ़ोतरी की है। अब ग्राहकों के लगभग 1.60 लाख रुपये तक बच सकते हैं। अगर आप नवंबर 2024 में इस नई मारुति एसयूवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। अब आइए जरा विस्तार से इस पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानते हैं।
नवंबर 2024 में मारुति ग्रैंड विटारा पर छूट
नवंबर 2024 में ग्रैंड विटारा पर छूट में काफी वृद्धि हुई है, जिसमें स्ट्रांग-हाइब्रिड वैरिएंट पर लगभग 1.60 लाख रुपये का कुल बेनिफिट मिल रहा है। हालांकि, यह आपके आस-पास मौजूद डीलरशिप के स्टॉक और उपलब्धता पर निर्भर करता है। रेगुलर पेट्रोल और सीएनजी-संचालित वैरिएंट पर लगभग 1.30 लाख रुपये का बेनिफिट मिल रहा है, जिसमें एक डोमिनियन एक्सेसरीज किट भी शामिल है।
कीमत कितनी है?
मारुति ग्रैंड विटारा के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 20.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
इंजन पावरट्रेन
इस 5-सीटर कार के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो ग्रैंड विटारा 3 इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड (103ps), 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (116ps) और 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी (87.83ps/121.5nm) में उपलब्ध है। इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में तीन ड्राइविंग मोड: पेट्रोल, हाइब्रिड और प्योर ईवी दिए गए हैं। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटामेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ केवल e-CVT गियरबॉक्स दिया गया है। सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन केवल टॉप माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट में मिलता है।
मारुति ग्रैंड विटारा का माइलेज
मारुति ग्रैंड विटारा माइलेज के माइलेज की बात करें तो इसके माइल्ड-हाइब्रिड AWD MT वैरिएंटा का माइलेज 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, माइल्ड-हाइब्रिड AT का माइलेज 20.58 किलोमीटर प्रति लीटर है। माइल्ड-हाइब्रिड MT का माइलेज 21.11 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड ई-सीवीटी वैरिएंट का माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसके अलावा सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
फीचर्स कैसे हैं?
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल डिसेंट कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।