Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Ciaz, Jimny and Invicto lowest selling cars for Maruti in September 2024

मारुति के इन 3 मॉडल का दिखा Flop Show! एक की तो बस 312 यूनिट ही बिकीं; कोई भी 700 का आंकड़ा नहीं छू पाई

  • मारुति सुजुकी इंडिया की सितंबर 2024 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। एक तरफ जहां कंपनी के लिए 7-सीटर अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 05:06 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी इंडिया की सितंबर 2024 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। एक तरफ जहां कंपनी के लिए 7-सीटर अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। तो दूसरी तरफ, स्विफ्ट, ब्रेजा, बलेनो, फ्रोंक्स, वैगनआर, ईको, डिजायर और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल की सेल्स भी 10-10 हजार यूनिट से ज्यादा रही। हालांकि, कंपनी की कुछ कार ऐसी भी रही जों ग्राहकों के तरसती रहीं। इन 1000 ग्राहक तो दूर, 700 ग्राहक भी नहीं मिले। इन कारों के नाम सियाज, जिम्नी और इनविक्टो हैं।

मारुति सुजुकी की सबसे कम बिकने वाली कार
मॉडलसितंबर 2024
सियाज662
जिम्नी599
इनविक्टो312
टोटल1573

मारुति सुजुकी के लिए सितंबर में सबसे कम बिकने वाली कारों की लिस्ट में इनविक्टो सबसे ऊपर रही। इसकी सिर्फ 312 यूनिट बिकीं। दूसरी तरफ, जिम्नी को सिर्फ 599 ग्राहक मिली। वहीं, सियाज को भी सिर्फ 662 ग्राहक मिले। इस तरह इन तीनों कारों की कुल 1573 यूनिट बिकीं। जबकि लिस्ट में आखिरी चौथे पायदान पर रहने वाली एस-प्रेसो की इन तीनों से मिलाकर भी ज्यादा यूनिट बिक गईं। एस-प्रेसो को पिछले महीने 1,708 ग्राहक मिले।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों पर नहीं चल रहा एलिवेट का जादू, कंपनी की इस सेडान के सामने फेल हो गई SUV

इनविक्टो सबसे कम बिकने वाली कार

मारुति इनविक्टो को टोयोटा इनोवा के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। एक तरफ जहां इनोवा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। तो दूसरी तरफ, इनविक्टो मारुति के लिए सबसे कम बिकने वाली कार रही है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे लग्जरी और महंगी कार भी है। इनविक्टो की एक्स-शोरूम कीमत 25.21 लाख से 28.92 लाख रुपए तक है।

मारुति इनविक्टो को इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर TNGA इंजन मिलेगा। ये E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह 183hp की पावर और 1250Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये कार 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, एक लीटर पेट्रोल में इसक माइलेज 23.24Km तक है। बता दें कि टोयोटा इनोवा की तरह ये भी 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है।

ये भी पढ़ें:नंबर-1 की रेस में पिछड़ गए बोलेरो, थार, XUV700 समेत 6 मॉडल; इस SUV का चला जादू

इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम से घिरा हुआ हेक्सागनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स उपलब्ध हैं। केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ पावर्ड ओटोमन सीट्स, इंटीग्रेटेड मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

मारुति सुजुकी इनविक्टो में वन-टच पावर टेलगेट मिलेगा। यानी सिंगल टच से टेलगेट ओपन हो जाएगा। इसमें कंपनी का नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट के साथ छह एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। इसकी लंबाई 4755mm, चौड़ाई 1850mm और ऊंचाई 1795mm है। इसमें 8 तरह से एडजस्टेबल पावर वेंटिलेटेड सीट्स हैं। आगे की सीटें, सेकेंड रो में कैप्टन सीटें, साइड फोल्डेबल टेबल, थर्ड रो तक आसान पहुंच के लिए वन-टच वॉक-इन स्लाइड, मल्टी-जोन टेम्परेचर सेटिंग्स दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें