Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti grand vitara and toyota hyryder to enter 7-seater variants

बजट का कर लीजिए इंतजाम, 7-सीटर वेरिएंट में एंट्री करने वाली है ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर; जानिए डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार 7-सीटर सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो बीते कुछ महीनों से मारुति सुजुकी अर्टिगा टॉप पोजीशन पर रहती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 July 2024 11:25 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार 7-सीटर सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो बीते कुछ महीनों से मारुति सुजुकी अर्टिगा टॉप पोजीशन पर रहती है। इसके अलावा, इस सेगमेंट में हुंडई अल्काजार, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा XUV 700 जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। अब इस सेगमेंट में तहलका मचाने भारत की सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वेरिएंट लॉन्च होने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर भी 7-सीटर सेगमेंट में भारत में एंट्री की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वेरिएंट साल 2025 में लॉन्च हो सकता है। इसके बाद टोयोटा हाईराइडर 7-सीटर लॉन्च होगा। आइए जानते हैं अपकमिंग मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के 7-सीटर वेरिएंट के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़े:बजट रखिए तैयार, मार्केट में होने वाली है महिंद्रा के 2 नई EV की एंट्री

कुछ ऐसा हो सकता है हाईराइडर का पावरट्रेन

अगर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें किसी बदलाव की संभावना नहीं है। बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के 7-सीटर वेरिएंट में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा, कार के इंजन में ग्राहकों को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के 7-सीटर वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े:ADAS से लैस होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV, जानिए डिटेल्स

इतनी हो सकती है 7-सीटर ग्रैंड विटारा की कीमत

दूसरी ओर अगर हम मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की बात करें तो कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं की अपकमिंग सुव के सेवन सीटर वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में थोड़ा बहुत बदलाव किया जाएगा। इसके अलावा मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वेरिएंट की डिजाइन को भी थोड़ा बहुत बदल जाएगा। न्यूज वेबसाइट गाड़ी वाड़ी में छपी एक खबर के अनुसार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर के 7-सीटर वेरिएंट का निर्माण मारुति सुजुकी की हरियाणा के खरखौदा प्लांट में किया जाएगा। दूसरी ओर अपकमिंग एसयूवी के 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 13 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 22 लाख रुपये तक जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें