Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Grand Vitara and Fronx account for 66 percent of Nexa SUV and MPV sales

मारुति की इन दो SUVs ने उड़ा दिया गर्दा, इसके दम पर कंपनी ने हासिल की 66% हिस्सेदारी

मारुति ग्रैंड विटारा और फ्रोंक्स एसयूवी ने नेक्सा के माध्यम से एसयूवी और एमपीवी पोर्टफोलियो में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 05:50 PM
share Share

मारुति सुजुकी के नेक्सा नेटवर्क से बिक्री लगातार बढ़ रही है, जिसमें मुख्य रूप से SUV और MPVs हैं। मार्च 2020 (FY20) समाप्त फाइनेंशियल इयर से लेकर केवल दो एसयूवी ग्रैंड विटारा और फ्रोंक्स ने प्रीमियम चैनल की बिक्री का 66 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हासिल कर लिया है। वहीं, XL6 और इनविक्टो ने फाइनेंशियल इयर 2020 से मारुति के प्रीमियम आउटलेट्स की एसयूवी और एमपीवी बिक्री में 30 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान दिया है। आइए जरा विस्तार से बिक्री आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:ब्रेजा CNG Vs नेक्सन CNG: माइलेज में मारुति कीमत में टाटा बेहतर, देखें डिटेल

नेक्सा के पोर्टफोलियो में ग्रैंड विटारा, फ्रोंक्स और XL6 टॉप लीडर हैं, जो अप्रैल 2019 से अगस्त 2024 तक नेक्सा यूवी बिक्री में 5,96,999 यूनिट्स या 95.74 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए जिम्मेदार हैं। इनमें से सितंबर 2022 में लॉन्च की गई ग्रैंड विटारा की बिक्री 2,17,968 यूनिट शामिल है, जो नेक्सा यूवी बिक्री का 34.95 प्रतिशत है। जुलाई की शुरुआत में ग्रैंड विटारा ने 2 लाख बिक्री का माइलस्टोन पार कर लिया है।

अप्रैल 2023 में लॉन्च की गई फ्रोंक्स ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अगली एसयूवी फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसने 1,94,702 यूनिट्स की बिक्री के साथ 31.22 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की है। इसने लॉन्च के सिर्फ 14 महीने बाद 1.5 लाख यूनिट का माइलस्टोन पार कर लिया है। मिड-सितंबर में बलेनो-बेस्ड फ्रोंक्स ने 2 लाख बिक्री का माइलस्टोन पार कर लिया है।

XL6 अब अपने छठे साल में एंट्री कर रही है। इसने 1,84,329 यूनिट्स और 29.56 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की है। XL6 ने वित्त वर्ष 2024 में अपनी सर्वश्रेष्ठ सालाना बिक्री 45,131 यूनिट्स की हासिल की है। चालू फाइनेंशियल इयर की पहली तिमाही में इसने 10,073 यूनिट की बिक्री हासिल की है, जो पिछले फाइनेंशियल इयर के इसी तीन महीनों की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि है।

ये तीनों मॉडल वित्त वर्ष 2024 में टॉप-20 बिकने वाले यूटिलिटी वाहनों में से थे, जिसमें फ्रोंक्स नंबर-8 पर, ग्रैंड विटारा नंबर 9 पर और XL6 नंबर 20 पर थी। उनका शानदार प्रदर्शन चालू वित्तीय वर्ष में जारी है। अप्रैल-अगस्त 2024 की अवधि में फ्रोंक्स नंबर-5 (59,967 यूनिट) पर है। ग्रैंड विटारा और XL6 क्रमशः नंबर 9 (45,484 यूनिट्स) और नंबर 20 (15,736 यूनिट्स) पर बनी हुई है।

5-डोर वाली जिम्नी ने जून 2023 में लॉन्च होने के बाद से केवल 21,042 यूनिट की ही बिक्री हासिल कर पाई है, जो मासिक औसत 1,402 यूनिट्स है। जुलाई 2023 में 24.79 लाख रुपये में लॉन्च की गई इनविक्टो एमपीवी ने अगस्त में कुल 5,538 यूनिट की बिक्री हासिल की है।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस 7-सीटर पर पहली बार आया कैश डिस्काउंट, दशहरा तक 30 हजार की छूट

पिछले फाइनेंशियल इयर में मारुति सुजुकी (एरीना और नेक्सा) ने 6,42,296 यूनिट्स का नया यूटिलिटी व्हीकल बिक्री रिकॉर्ड स्थापित किया है, जिसमें से नेक्सा का हिस्सेदारी लगभग 50 प्रतिशत थी। चालू वित्तीय वर्ष में 7 महीने शेष रहते हुए मारुति सुजुकी अपने नंबर-1 यूवी निर्माता शीर्षक को बनाए रखने के लिए टॉप स्थान पर है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें