Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Dzire ZXi trims get more than 50 percent of total bookings check details

नई मारुति डिजायर को हर दिन मिल रही 1,000 बुकिंग, 50% ग्राहक खरीद रहे ये पैसा वसूल वैरिएंट; 3 महीने पहुंचा इसका वेटिंग

नई मारुति डिज़ायर को हर दिन 1,000 से ज़्यादा बुकिंग मिल रही है। सबसे ज़्यादा डिमांड इसके ZXI वैरिएंट की है। लगातार बढ़ती डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड 3 महीने तक पहुंच गया है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 11:07 AM
share Share
Follow Us on

नई मारुति डिजायर (Maruti Dzire) ने लॉन्च के लगभग एक महीने के अंदर ही 30,000 संचयी बुकिंग हासिल कर ली है। कंपनी ने पुष्टि की है कि उसने अब तक नई डिजायर (Dzire) की लगभग 5,000 यूनिट्स डिलीवर की हैं। मारुति का कहना है कि कॉम्पैक्ट सेडान प्रतिदिन लगभग 1,000 बुकिंग प्राप्त कर रही है, जो पिछली जेन की कार की तुलना में दोगुनी है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:शोरूम तक पहुंचने लगी नई होंडा अमेज, सेगमेंट में पहली ऐसी कार जिसे मिला ADAS फीचर

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki Dzire

₹ 6.79 - 10.14 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Essel Energy GET 1

Essel Energy GET 1

₹ 37,500 - 39,500

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift

₹ 6.49 - 9.6 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno

₹ 6.61 - 9.88 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki XL6

Maruti Suzuki XL6

₹ 11.61 - 14.77 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

हाल ही में लॉन्च हुई होंडा अमेज़ (Honda Amaze) की सीधी प्रतिद्वंद्वी Dzire की कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। टॉप-स्पेक ZXI और ZXI+ ट्रिम्स खास फीचर से लोडेड हैं। मारुति ने बताया है कि अब तक कुल बुकिंग्स का आधा से ज्यादा हिस्सा टॉप दो ट्रिम्स ने हासिल किया है।

ZXI को फुल-एलईडी हेडलैम्प्स, 15-इंच अलॉय व्हील्स, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक मिलता है। वहीं, इसकी कीमत की बात करें तो ZXI की कीमत 8.89 लाख रुपये से शुरू होती है।

इसके ऊपर 9.69 लाख रुपये से शुरू होने वाली ZXI+ ट्रिम में डुअल-टोन अलॉय, बड़ा 9.0-इंच टचस्क्रीन, Arkyamys ट्यून्ड साउंड सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ, ऑटो-फोल्डिंग विंग मिरर, 360 डिग्री कैमरा और क्रूज़ कंट्रोल के साथ ऑल आउट जैसे फीचर मिलते हैं।

दिसंबर 2024 के लिए नई मारुति डिजायर का वेटिंग

डीलर सूत्रों का कहना है कि एंट्री-स्पेक LXi और मिड-स्पेक VXi वेरिएंट्स कुछ ही हफ्तों के भीतर उपलब्ध हैं, क्योंकि इनकी मांग अपेक्षाकृत कम है। यह स्वाभाविक है, क्योंकि मारुति ने अभी भी फ्लीट सेगमेंट के लिए पिछली जेन की डिज़ायर को बिक्री पर रखा है।

किस पर कितना वेटिंग?

MT गियरबॉक्स वाले अधिक मांग वाले ZXI और ZXI+ ट्रिम्स में अधिकांश आउटलेट्स पर लगभग दो महीने की वेटिंग अवधि है। वहीं, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस ZXI और ZXI+ ट्रिम्स को अधिकांश स्थानों पर तीन महीने से कम समय में डिलीवर किया जा सकता है। इस बीच, Dzire CNG की भी लगभग तीन महीने की वेटिंग है, जो कि इन्वेंट्री पर निर्भर करती है।

ये भी पढ़ें:इन 7 मायनों में मारुति डिजायर से भी बेहतर है नई होंडा अमेज, लेने से पहले जान लें

नई डिजायर की सेफ्टी

नई डिजायर के सभी वेरिएंट्स स्टैंडर्ड के रूप में 6 एयरबैग्स के साथ आते हैं। साथ ही ESP, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड असिस्ट और सभी रहने वालों के लिए रिमाइंडर के साथ तीन पॉइंट सीटबेल्ट भी शामिल हैं। हालांकि,ये सुरक्षा सुविधाएं इस सेगमेंट में आम हो गई हैं, लेकिन नई डिजायर के लिए आइसिंग ऑन द केक इसका 5-स्टार GNCAP रेटिंग है, जो कॉम्पैक्ट सेडान स्पेस में काफी बड़ा चेंज है। इसने वैश्विक स्तर पर ब्रांड की छवि को भी सही किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें