पहली बार टॉप-10 से बाहर हुई ये कार, फिर भी बन गई देश की नंबर-1 सेडान! पिछले महीने 10000 से ज्यादा ग्राहक मिले
- मारुति डिजायर के लिए अगस्त सेल्स से अच्छी खबर नहीं आई। हालांकि, इसके बाद भी इसका दबदबा देखने को मिला। दरअसल, पिछले महीने डिजायर टॉप-10 कारो की लिस्ट से बाहर हो गई। ये सालों के बाद पहला मौका है जब ये कार इल लिस्ट से बाहर हुई है।
नई दिल्ली. मारुति डिजायर के लिए अगस्त सेल्स से अच्छी खबर नहीं आई। हालांकि, इसके बाद भी इसका दबदबा देखने को मिला। दरअसल, पिछले महीने डिजायर टॉप-10 कारो की लिस्ट से बाहर हो गई। ये सालों के बाद पहला मौका है जब ये कार इल लिस्ट से बाहर हुई है। इसके बाद भी ये देश की नंबर-1 सेडान बनकर सामने आई है। डिजायर की डिमांड खत्म होने का नाम नहीं ले रही। हर बार की तरह पिछले महीने भी ये सेडान सेगमेंट में नंबर-1 रही। पिछले महीने डिजायर की 10,627 यूनिट बिकीं। ये पिछले 6 महीने के दौरान इसकी सबसे कम सेल भी है। डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.57 लाख रुपए है। न्यू जेन डिजायर की टेस्टिंग चल रही है। बता दें कि सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर, होंडा अमेज जैसे मॉडल से होता है।
टॉप-10 सेलिंग कार इंडिया अगस्त 2024 | |
मॉडल | यूनिट |
मारुति ब्रेजा | 19,190 |
मारुति अर्टिगा | 18,580 |
हुंडई क्रेटा | 16,762 |
मारुति वैगनआर | 16,450 |
टाटा पंच | 15,642 |
मारुति स्विफ्ट | 12,844 |
महिंद्रा स्कॉर्पियो | 12,723 |
मारुति बलेनो | 12,485 |
मारुति फ्रोंक्स | 12,387 |
टाटा नेक्सन | 12,289 |
बात करें अगस्त में बिकने वाली टॉप-10 कारों की तो मारुति ब्रेजा की 19,190 यूनिट, मारुति अर्टिगा की 18,580 यूनिट, हुंडई क्रेटा की 16,762 यूनिट, मारुति वैगनआर की 16,450 यूनिट, टाटा पंच की 15,642 यूनिट, मारुति स्विफ्ट की 12,844 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो की 12,723 यूनिट, मारुति बलेनो की 12,485 यूनिट, मारुति फ्रोंक्स की 12,387 यूनिट और टाटा नेक्सन की 12,289 यूनिट बिकीं। टॉप-10 की लिस्ट में किआ, होंडा और टोयोटा के किसी भी मॉडल को जगह नहीं मिली।
मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डिजायर सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है।
इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। डिजायर के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।